गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम का मसौदा जारी, टैक्स फ्री होगा ब्याज

 सरकार ने घरों या संस्थाओं में अतिरिक्त पड़े सोने को बाहर निकालने के इरादे से गोल्ड मॉनेटाइजेशन योजना का मसौदा जारी कर दिया है। इस पर 2 जून तक लोगों से राय मांगी गई है।

मसौदे की खास बातें:
-बैंक में सोना रखने के लिए अलग से अकाउंट
खुलवाना होगा, जिस पर ब्याज मिलेगा
-सोने पर मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स,
वेल्थ टैक्स, कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगेगा
-अकाउंट में कम से कम 30 ग्राम सोना
जमा करना होगा
-बैंक में गोल्ड सेविंग्स अकाउंट कम से कम 1 साल
के लिए खुलवाना होगा
-गोल्ड सेविंग्स अकाउंट में जमा सोने पर लोन की सुविधा
-सोने पर ब्याज सोना या नकदी के रूप में मिलेगा
-सोना का वैल्यूएशन BIS से मान्यता
प्राप्त हॉलमार्किंग सेंटर करेगा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल बजट में गोल्ड सेविंग्स स्कीम का प्रस्ताव किया था। जेटली ने कहा था कि घरों और संस्थाओं में करीब 20 हजार टन सोना यूं ही पड़ा हुआ है जिसका इस्तेमाल देश के विकास में किया जा सकता है।
इसके अलावा भारत हर साल करीब 800-1000 टन सोने का इंपोर्ट करता है जिस पर भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करना पड़ता है लेकिन देश की इकोनॉमी में इसका कोई भी प्रोडक्टिव इस्तेमाल नहीं पाता है।

कोई टिप्पणी नहीं