HDFC बैंक का मुनाफा 21% बढ़ा,रिटेल लोन बुक में जोरदार ग्रोथ

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान मुनाफे में 21% की बढ़ोतरी दर्ज की है। बैंक के इस शानदार प्रदर्शन में रिटेल लोन और अन्य आय में जबर्दस्त उछाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बैंक ने इस दौरान 2807 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 2327 करोड़ रुपए था। बैंक का असेट पिछले फाइनेंशियल साल में 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। इस
फाइनेंशियल वर्ष में बैंक की योजना 300 शाखाएं खोलने की है।

HDFC बैंक के Q4 नतीजे की कुछ खास बातें:
-शुद्ध ब्याज आय (NII) 21.4% बढ़ोतरी
के साथ 6013 करोड़ रु.
- शुद्ध ब्याज मार्जिन(NIM) 4.4% पर स्थिर
-लोनबुक 20.6% की रफ्तार से बढ़ा, जो वित्त
वर्ष 2015 में बैंकिंग इंडस्ट्री के 12.7% के
मुकाबले ज्यादा रहा
-शुद्ध  एनपीए (NNPA)0.2% जबकि
 सकल एनपीए(Gross NPA) 0.93% रहा
-डूबने वाले कर्ज के लिए बैंक का प्रोविजन
425 करोड़ रु.पर पहुंच गया, जो एक साल
पहले 286 करोड़ रु.रहा था।
-बैंक का कुल प्रोविजन  दोगुना होकर
577 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो
पिछले साल की समान अवधि में
286 करोड़ रुपये रहा था।
-बैंक की योजना-इस फाइनेंशियल वर्ष में
300 शाखाएं खोलने की योजना
-बैंक की डिपॉजिट में 22.7 % बढ़ोतरी
दर्ज की गई जबकि बैंकिंग इंडस्ट्री की बढ़त
दर 12.8% रही।
विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें-
http://www.bseindia.com/corporates/Results.aspx?Code=500180&Company=HDFC%20BANK%20LTD.&qtr=85.00&RType=

कोई टिप्पणी नहीं