अपनी गाड़ी की सवारी भी अब महंगी पड़ेगी

क्या आप कार या मोटरसाइकिल खरीदने जा रहे हैं...
अगर आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं या फिर अपनी गाड़ी के थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस का रिन्यूअल कराने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। अब आपको थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पर ज्यादा प्रीमियम चुकाना होगा। दरअसल, इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA यानी बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने इस वित्त वर्ष में निजी कारों, दोपहिया वाहनों के थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम 16-30% तक बढ़ा दिया है। हालांकि कमर्शियल वाहन खरीदने वालों पर कम बोझ डाला गया है। कमर्शियल वाहन का इंश्योरेंस प्रीमियम 8-20% ही बढ़ाया गया है। जबकि कुछ कैटगरी के प्रीमियम में तो कटौती भी की गई है।
प्रीमियम रेट में इस बढ़ोतरी के बाद पहली बार बड़ी प्राइवेट कार खरीदने वालों को थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम तौर पर 822 रुपए जबकि मिड कार खरीदारों को 266 रुपए तक ज्यादा देना होगा।
क्यों जरूरी है थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस: आपको बता दें कि थर्ड पार्टी मोटर टैरिफ इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA तय करता है।  इसको कानूनन जरूरी किया गया है क्योंकि गाड़ी से सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित की तरफ से मुआवजा मांगे जाने पर गाड़ी के मालिक को सुरक्षा मिलती है।
मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के दो हिस्से होते हैं। एक हिस्सा खुद यानी गाड़ी के मालिक के डैमेज के लिए होता है और दूसरा थर्ड पार्टी कवर होता है। थर्ड पाटी कवर तब लागू होता है जब दुर्घटना में पॉलिसीहोल्डर्स की गाड़ी से कोई व्यक्ति घायल होता है या किसी की प्रॉपर्टी को नुकसान होता है और पीड़ित शख्स को मुआवजे का भुगतान किया जाना होता है।

कोई टिप्पणी नहीं