GST Update: इनपुट टैक्‍स क्रेडिट के लिए ‘ट्रान-1’ फॉर्म भरने की सलाह
वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किए जाने के दौरान मौजूदा करदाताओं को विश्‍वास पर आधारित इनपुट टैक्‍स क्रेडिट देने की व्‍यवस्‍था की गई। करदाता ‘ट्रान-1’ फॉर्म भर सकते हैं और जीएसटी व्‍यवस्‍था लागू होने से पूर्व अपने पिछले रिटर्न में उल्‍लि‍खित इनपुट टैक्‍स क्रेडिट की शेष राशि के आधार पर इनपुट टैक्‍स क्रेडिट पा सकते हैं। ट्रान-1 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2017 है। स्‍वैच्छिक अनुपालन की अवधारणा को ध्‍यान में रखते हुए ट्रान-1 फॉर्म में संशोधन करने का प्रावधान किया गया है। ट्रान-1 फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि भी 27 दिसंबर, 2017 ही है।
यह जानकारी मिली है कि कुछ करदाता ने सीजीएसटी के तहत काफी ज्‍यादा संक्रमणकालीन (ट्रांजिशनल) क्रेडिट हासिल कर लिए हैं जो न तो उद्योग के इनपुट टैक्‍स क्रेडिट के रुझान से मेल खाते हैं और न ही स्‍वयं करदाता ने पहले कभी इतनी मात्रा में इनपुट टैक्‍स क्रेडिट बनाए थे। इस तरह के भारी-भरकम इनपुट टैक्‍स क्रेडिट के लिए स्‍पष्‍टीकरण मांगा जा सकता है अथवा यह प्रामाणिक गलती का मामला हो सकता है। हालांकि, यह भी पाया गया है कि अनेक मामलों में बहुत ज्‍यादा ट्रांजिशनल क्रेडिट का दावा किया गया है, जिसके लिए संभवत: कोई उचित स्‍पष्‍टीकरण नहीं होगा। इस तरह की यूनिटों के बारे में आवश्‍यक जानकारी हासिल की जा रही है। इस तरह के रवैये से करदाता और कर प्रशासन के बीच विश्‍वास भंग होता है, जबकि जीएसटी में स्‍व–आकलन व्‍यवस्‍था का यही आधार है।
इस तरह के भारी-भरकम ट्रांजिशनल क्रेडिट का भूलवश दावा करने वाले करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे 27 दिसंबर, 2017 तक ट्रान-1 फॉर्म में आवश्‍यक संशोधन कर लें, अन्‍यथा कर प्रशासन चिन्हित इकाइयों के खिलाफ ऑडिट एवं आवश्‍यक कार्रवाई करने पर विवश हो जाएगा।  
(Source: pib.nic.in)

Rajanish Kant बुधवार, 13 दिसंबर 2017
नवंबर में CPI महंगाई बढ़ी, अक्टूबर में उद्योगों (IIP) की रफ्तार घटी: सरकार

अक्‍टूबर, 2017 में औद्योगिक विकास दर 2.2 फीसदी रही
अक्‍टूबर, 2017 में औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) 123.0 अंक रहा, जो अक्‍टूबर, 2016 के मुकाबले 2.2 फीसदी ज्‍यादा है। इसका मतलब यही है कि अक्‍टूबर, 2017 में औद्योगिक विकास दर 2.2 फीसदी रही। इसी तरह अप्रैल-अक्‍टूबर, 2017 में औद्योगिक विकास दर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.5 फीसदी आंकी गई है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अक्‍टूबर, 2017 के लिए जारी किये गये औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक के त्‍वरित आकलन (आधार वर्ष 2011-12=100) से उपर्युक्‍त जानकारी मिली है। 14 स्रोत एजेंसियों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर आईआईपी का आकलन किया जाता है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी), केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और उर्वरक विभाग भी इन एजेंसियों में शामिल हैं।

अक्‍टूबर, 2017 में खनन, विनिर्माण (मैन्‍युफैक्‍चरिंग) एवं बिजली क्षेत्रों की उत्‍पादन वृद्धि दर अक्‍टूबर, 2016 के मुकाबले क्रमश: 0.2 फीसदी, 2.5 फीसदी तथा 3.2 फीसदी रही। इसी तरह अप्रैल-अक्‍टूबर 2017 में इन तीनों क्षेत्रों यानी सेक्‍टरों की उत्‍पादन वृद्धि दर पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 3.4, 2.1 तथा 5.3 फीसदी आंकी गई है।

उपयोग आधारित वर्गीकरण के अनुसार अक्‍टूबर, 2017 में प्राथमिक वस्‍तुओं (प्राइमरी गुड्स), पूंजीगत सामान, मध्‍यवर्ती वस्‍तुओं एवं बुनियादी ढांचागत/निर्माण वस्‍तुओं की उत्‍पादन वृद्धि दर अक्‍टूबर, 2016 की तुलना में क्रमश: 2.5 फीसदी, 6.8 फीसदी, 0.2 फीसदी और 5.2 फीसदी रही। जहां तक टिकाऊ उपभोक्‍ता सामान का सवाल है, इनकी उत्‍पादन वृद्धि दर अक्‍टूबर, 2017 में (-) 6.9 फीसदी रही है। वहीं, गैर-टिकाऊ उपभोक्‍ता सामान की उत्‍पादन वृद्धि दर अक्‍टूबर, 2017 में 7.7 फीसदी रही।

इस दौरान उच्‍च धनात्‍मक उत्‍पादन वृद्धि दर दर्ज करने वाली कुछ महत्‍वपूर्ण वस्‍तुओं में ट्रकों की बॉडी, लॉरी एवं ट्रेलर (199.0%), 'मीटर (बिजली और गैर-बिजली)' (64.2%), ‘कंटर अपकेंद्रित्र सहित विभाजक' (60.6%), पाचन एंजाइम और एंटासिड (पीपीआई दवाओं सहित) (53.9%), मिश्र धातु एवं स्टेनलेस स्टील की बार एवं छड़ें (52.0%), 'स्टेनलेस स्टील के सपाट उत्पाद' (50.9%), 'धुरा' (50.3%), ‘फुल क्रीम/टोंड/स्किम्ड दूध’ (21.5%) और चाय (20.1%) भी शामिल हैं।

इस दौरान उच्‍च ऋणात्‍मक उत्‍पादन वृद्धि दर दर्ज करने वाली कुछ महत्‍वपूर्ण वस्‍तुओं में स्‍वर्ण आभूषण ((नगीना जडि़त हो या ना हो) (-) 76.9%, प्लास्टिक जार, बोतलें एवं कंटेनर (-) 52.1%, इलेक्‍ट्रि‍क हीटर (-) 39.9%, एचडीपीई/एलडीपीई (प्लास्टिक) के बैग/पाउच (-) 38.2%, अन्‍य तम्‍बाकू उत्‍पाद (-) 38.1%, प्रिंटिंग मशीनरी (-) 37.5%, टूथपेस्‍ट (-) 32.4%, बिजली के सर्किटों को बदलने या सुरक्षा के लिए विद्युत उपकरण (जैसे स्विचगियर, सर्किट ब्रेकर/स्विच, कंट्रोल/मीटर पैनल (-) 31.6%, पैकिंग/क्लोज़िंग/बॉटलिंग सामान के प्‍लास्टिक पुर्जे एवं विद्युत फिटिंग (-) 30.9%, पाम ऑयल रिफाइंड (पामोलीन सहित) (-) 28.6%, टीवी सेट (-) 25.5% और कॉपर बार, रॉड एवं वायर रॉड (-) 23.4% भी शामिल हैं।


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर नवम्बर, 2017 में 4.88 फीसदी रही  
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर नवम्बर, 2017 में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 4.79 फीसदी आंकी गई
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर नवम्बर, 2017 में शहरी क्षेत्रों के लिए 4.90 फीसदी रही
 सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने आज नवम्‍बर, 2017 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 4.79 फीसदी (अनंतिम) रही, जो नवम्‍बर, 2016 में 4.13 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर नवम्‍बर, 2017 में 4.90 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो नवम्‍बर 2016 में 3.13 फीसदी थी। ये दरें अक्‍टूबर, 2017 में क्रमशः 3.36 तथा 3.81 फीसदी (अंतिम) थीं।
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज नवम्‍बर, 2017 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 4.11 फीसदी (अनंतिम) रही, जो नवम्‍बर, 2016 में 2.79 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर नवम्‍बर, 2017 में 4.90 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो नवम्‍बर, 2016 में 0.75 फीसदी थी। ये दरें अक्टूबर, 2017 में क्रमशः 1.75 तथा 2.13 फीसदी (अंतिम) थीं।
अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर नवम्‍बर, 2017 में 4.88 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो नवम्‍बर, 2016 में 3.63 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर अक्‍टूबर, 2017 में 3.58 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर नवम्‍बर, 2017 में 4.42 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो नवम्‍बर, 2016 में 2.03 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर अक्‍टूबर, 2017 में 1.90 फीसदी (अंतिम) थी।
सांख्‍यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के केन्‍द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है।
(Source: pib.nic.in)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant
US डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत (12 दिसंबर)($1=₹ 64.4834)
अमेरिकी डॉलर के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की संदर्भ दर
भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 12 दिसंबर 2017 को अमेरिकी डॉलर के लिए संदर्भ दर  64.4834 है।
पिछले दिन (11 दिसंबर 2017) के लिए समतुल्‍य दर  64.3616 थी।
अमेरिकी डॉलर के लिए संदर्भ दर और पारस्‍परिक मुद्रा-दरों की मध्‍य दरों के आधार पर रुपये के लिए यूरो, ग्रेट ब्रिटेन पाउंड और जापानी येन की विनिमय दरें इस प्रकार हैं :
मुद्रातारीख
11 दिसंबर 201712 दिसंबर 2017
1 यूरो75.805175.9292
1 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड86.328286.0466
100 जापानी येन56.6856.84
टिप्‍पणी : एसडीआर- रुपया दर संदर्भ दर पर आधारित होगी।
Source: rbi.org.in
((विनिमय दर (Exchange Rate) का हमारे लिए मायने
फिक्स्ड डिपॉजिट-पर्सनल लोन ईएमआई-होम लोन ईएमआई-रिटायरमेंट फंड-रेट ऑफ रिटर्न कैलकुलेटर

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant मंगलवार, 12 दिसंबर 2017
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को चढ़े, डाओ जोंस और S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)

((अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूत बंद, डाओ जोंस 118 अंक उछला  
(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant