US डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत (21 सितंबर)($1=₹ 64.5256)
अमेरिकी डॉलर के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की संदर्भ दर
भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 21 सितंबर 2017 को अमेरिकी डॉलर के लिए संदर्भ दर  64.5256 है। पिछले दिन (20 सितंबर 2017) के लिए समतुल्‍य दर  64.3637 थी।
अमेरिकी डॉलर के लिए संदर्भ दर और पारस्‍परिक मुद्रा-दरों की मध्‍य दरों के आधार पर रुपये के लिए यूरो, ग्रेट ब्रिटेन पाउंड और जापानी येन की विनिमय दरें इस प्रकार हैं :
मुद्रातारीख
20 सितंबर 201721 सितंबर 2017
1 यूरो77.249376.7403
1 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड87.026287.1547
100 जापानी येन57.7657.30
टिप्‍पणी : एसडीआर- रुपया दर संदर्भ दर पर आधारित होगी।
Source: rbi.org.in
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 21 सितंबर 2017
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मिले-जुले रहे, डाओ और S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, फेड ने ब्याज स्थिर रखा
अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर स्थिर रखे जाने की खबर के बीच मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। इसी बीच, अमेरिकी इंडेक्स डाओ और S&P 500 एक बार फिर नई ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे। 

आपको बता दूं कि 19 और 20 सितंबर  की दो दिवसीय बैठक के बाद अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर1-1.25% पर स्थिर रखा। 
अमेरिका के डाओ जोंस ने 41.79 अंक और  S&P 500 ने 1.59 अंक की तेजी जबकि नैस्डेक ने 5.28 अंकों की नरमी दर्ज की। उधर, ब्रिटेन का FTSE 100 इंडेक्स ने 3.30 अंक की कमजोरी जबकि जर्मनी के डैक्स ने 7.38 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 4.22 अंकों की मजबूती  के साथ कारोबार किया।  
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर@1-1.25% पर स्थिर रखा, महंगाई का अनुमान घटाया
उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 19 और 20 सितंबर, 2017 की दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दर 1-1.25% पर स्थिर रखा है। इससे पहले इसी साल जून और मार्च और पिछले साल दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में 0.25%-0.25% बढ़ोतरी की गई थी। 

इसके अलावा, इस बैठक में महंगाई का अनुमान 1.7 परसेंट से घटाकर 1.5 प्रतिशत कर दिया है। अधिकारियों मे 2019 तक ब्याज दरों में ब्याज दर में बढ़ोतरी के अपने पूर्वानुमानों में भी कटौती की है। अब पहले से एक कम बार कटौती की संभावना जताई है। 2018 में  तीन और 2019 में दो बार ब्याज बढ़ोतरी मुमकिन है। हालांकि, इस साल ब्याज दर में एक और बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है। 

>अक्टूबर बैठक की खास बातें : 
-ब्याज दर 1-1.25 प्रतिशत पर स्थिर रखा 
-विकास दर में मामूली तेजी मुमकिन 
-2017 में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान मार्च के 
2.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.2 प्रतिशत किया
-लंबी अवधि 1.8 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ संभव 
-बेरोजगारी दर में कमी का अनुमान, मार्च में बेरोजगारी दर गिरकर 4.5 प्रतिशत रहने 
का अनुमान जताया था, जबकि जून की बैठक में यह अनुमान घटाकर 4.3 प्रतिशत कर दिया।  
-इस साल महंगाई दर का अनुमान सालाना 1.7 प्रतिशत से घटाकर 1.5 प्रतिशत. 
2018 में 2 प्रतिशत से घटाकर 1.9 प्रतिशत। फेड ने महंगाई दर 2 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य 
तय किया है लेकिन अब उसे लगता है कि 2019 तक महंगाई दर का लक्ष्य हासिल करना 
मुश्किल है।

आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में ये चौथी बढ़ोतरी है। इससे  पहले  दिसंबर 2016 में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर 0.25-0.50% और मार्च 2017 में इसमें चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 0.75-1 प्रतिशत और फिर इसी साल जून की बैठक में इसमें 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 1-1.25 प्रतिशत कर दिया था।  2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की  गई थी।  

((फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 1-1.25 प्रतिशत किया, जानिए बैठक की खास बातें 
((अमेरिका में ब्याज दर नहीं बढ़ी, फेडरल रिजर्व ने 0.75-1% पर स्थिर रखा, 13,14 जून की बैठक में ब्याज बढ़ने की संभावना 
((अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, नई ब्याज दर@0.75-1%
(13-14 दिसंबर 2016 को अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, अगले साल ब्याज दर में तीन बढ़ोतरी का अनुमान, जानिए खास बातें 
((फाइनेंस का फंडा:  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें 
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant
अगस्त में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी सालाना 11 % बढ़ी
अगस्‍त, 2017 के दौरान भारत में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (रुपये एवं अमेरिकी डॉलर के लिहाज से)
    पर्यटन मंत्रालय रुपये एवं डॉलर दोनों ही लिहाज से भारत में हर महीने पर्यटन के जरिए विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) का आकलन करता है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के भुगतान संतुलन से जुड़े यात्रा प्रमुख के क्रेडिट डेटा पर आधारित होता है।
   अगस्‍त 2017 और जनवरी-अगस्‍त, 2017 के दौरान भारत में पर्यटन से एफईई के अनुमानों की मुख्‍य बातें निम्‍नलिखित हैं –
 पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) (रुपये में) 
  • अगस्‍त, 2017 में एफईई 13,922 करोड़ रुपये रही, जबकि अगस्‍त, 2016 में यह 12,553 करोड़ रुपये और अगस्‍त, 2015 में 11,411 करोड़ रुपये थी।
  • अगस्‍त, 2016 के मुकाबले अगस्‍त, 2017 में रुपये के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर 10.9 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि अगस्‍त, 2015 के मुकाबले अगस्‍त, 2016 में यह वृद्धि 10.0 प्रतिशत आंकी गई थी।
  • जनवरी-अगस्‍त 2017 के दौरान एफईई 16.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,16,004 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जनवरी-अगस्‍त 2015 की तुलना में जनवरी-अगस्‍त 2016 में यह 13.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 99,587 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।
 पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) (अमेरिकी डॉलर में)
  • अगस्‍त, 2017 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई 176 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई, जबकि यह अगस्‍त 2016 में 1.875 अरब अमेरिकी डॉलर और अगस्‍त 2015 में 1.752 अरब अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई थी।
  • अगस्‍त 2016 के मुकाबले अगस्‍त 2017 में अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर 16.1 प्रतिशत रही, जबकि अगस्‍त 2015 की तुलना में अगस्‍त 2016 में यह वृद्धि 7.0 प्रतिशत रही थी।
  • जनवरी-अगस्‍त 2017 के दौरान एफईई 19.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17.731 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई, जबकि जनवरी-अगस्‍त 2015 की तुलना में जनवरी- अगस्‍त 2016 में यह 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14.818 अरब अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई थी।   
नोट : एफईई के अनुमान निम्‍नलिखित कारकों पर आधारित हैं :
  1. जुलाई- सितंबर 2016 के दौरान प्रति व्‍यक्ति एफईई = यात्रा (जुलाई-सितंबर 2016)/एफटीए (जुलाई-सितंबर 2016) के लिए आरबीआई के क्रेडिट आंकड़े
  2. अगस्‍त,2017 के लिए एफटीए
  3. अगस्‍त 2017 के लिए सीपीआई (यू) पर आधारित महंगाई कारक (Source: pib.nic.in)




('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant मंगलवार, 19 सितंबर 2017