US डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत (23 जून)($1=₹ 64.5365)
अमेरिकी डॉलर के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की संदर्भ दर
भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 23 जून 2017 को अमेरिकी डॉलर के लिए संदर्भ दर  64.5365 है। पिछले दिन (22 जून 2017) के लिए समतुल्‍य दर  64.4950 थी।
अमेरिकी डॉलर के लिए संदर्भ दर और पारस्‍परिक मुद्रा-दरों की मध्‍य दरों के आधार पर रुपये के लिए यूरो, ग्रेट ब्रिटेन पाउंड और जापानी येन की विनिमय दरें इस प्रकार हैं:

मुद्रातारीख
22 जून 201723 जून 2017
1 यूरो72.073272.0808
1 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड81.799081.9743
100 जापानी येन58.0558.01
टिप्‍पणी : एसडीआर- रुपया दर संदर्भ दर पर आधारित होगी।
Source: rbi.org.in




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शुक्रवार, 23 जून 2017
अब निवेश सलाहकार, Investment Products नहीं बेच सकेंगे, सेबी ने रखा प्रस्ताव, 14 जुलाई तक मांगी टिप्पणी
कमोडिटी और मार्केट रेगुलेटर सेबी ने निवेश साधनों (निवेश उत्पाद, Investment Instruments, Investment Products) की बिक्री और सलाह को लेकर सख्त नियमों की वकालत करते हुए कुछ प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव के मुताबिक, निवेश सलाहकार कोई भी निवेश साधन नहीं बेच पाएंगे। निवेश सलाहकार और निवेश उत्पाद बेचने वाले व्यक्ति अलग-अलग होंगे। दोनों सर्विस के लिए फीस भी अलग-अलग चार्ज किए जाएंगे। सेबी ने संबंधित पक्षों से 14 जुलाई तक इन प्रस्तावों पर टिप्पणी मांगी है। 

सेबी ने कहा है कि जो व्यक्ति/ कंपनी निवेश के बारे में सलाह भी देते हैं और वही व्यक्ति/ कंपनी निवेश प्रोडक्ट बेचते हैं, तो इससे हित का टकराव (Conflict of Interest) होता है, जिसे रोकना जरूरी है। सेबी ने सलाहकारों को नसीहत दी है कि उन्हें निवेशकों को उनकी जरूरत के हिसाब से और उनके लिए जो उपयुक्त हो, वैसे निवेश प्रोडक्ट के बारे में बताएं। लेकिन, ईमानदारी के साथ और पूरी तरह से विश्लेषण करने के बाद बताएं।  सेबी ने आगे कहा है कि जो कंपनियां सिर्फ सलाहकारी कारोबार में है उन्हें निवेश प्रोडक्ट नहीं बेचना चाहिए, क्योंकि इससे हितों का टकराव होता है। सेबी ने कहा है कि जो निवेश के बारे में सलाह देते हैं, उनको सेबी से अनुमति लेना जरूरी है। सलाहकार को निवेश प्रोडक्ट के बारे में सेबी को जानकारी भी देनी होगी। 

सेबी के इस प्रस्ताव में म्युचुअल फंड्स प्रोडक्ट्स के बारे में सलाह देने और उसकी बिक्री या वितरण के कामों को भी अलग करने की बात कही गई है। दोनों अब अलग-अलग सेवाएं होंगी। मतलब, जो किसी म्युचुअल फंड्स प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे रहा हो, वह प्रोडक्ट नहीं बेच सकता है। म्युचुअल फंड सलाहकार केवल किसी स्कीम के बारे में व्याख्या कर सकता है, पूरी जानकारी दे सकता है, जबकि जो म्युचुअल फंड्स डिस्ट्रिब्यूटर्स या सेलर्स निवेशकों को वहीं निवेश प्रोडक्ट बेच सकता है, जो निवेशक की जरूरत के हिसाब से हो और उसकेअनुकूल हो। 

सेबी ने कहा है कि म्युचुअल फंड्स स्कीम के बारे में गलत जानकारी देकर उसे निवेशकों को बेचने के संबंध में काफी शिकायतें मिल रहीं थीं। सेबी ने सभी संबंधित  पक्षों से इस प्रस्ताव पर 14 जुलाई तक टिप्पणी मांगी है। 

आपको बता दें कि सेबी इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्ज, कॉर्पोरेट बांड्स और म्युचुअल फंड्स में होने वाले कारोबार पर नजर रखता है, जबकि रिजर्व बैंक करेंसी और  सरकारी बांड्स के कारोबार पर। 

1- फाइनेंस के फंडे दुरुस्त करने वाले लेख पढ़ें beyourmoneymanager में  
2- बजट बेसिक्स जानिए beyourmoneymanager पर 
3-SME के लिए क्या है beyourmoneymanager में  पढ़ें 
4-स्टार्ट अप से कैसे संवारे जिंदगी, जानें beyourmoneymanager से 
5-यूथ, डॉक्टर, टीचर कैसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग पढ़ें beyourmoneymanager में
6-बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें, जानें beyourmoneymanager से
7-कितना हो रिटायरमेंट फंड,पढ़िए beyourmoneymanager पर
8-इंश्योरेंस के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी
9-म्युचुअल फंड के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी
10-सोने में निवेश पर मोदी सरकार की पहल पढ़ें beyourmoneymanager पर
11-इनकम टैक्स बचाने की तरकीब जानिए beyourmoneymanager से 
12-कैसे करें  ऑनलाइन IT रिटर्न फाइल, जानें beyourmoneymanager पर
13-बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख
14-शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख
15- फाइनेंशियल प्लानिंग से संबंधित beyourmoneymanager के लेख
16- जीएसटी ज्ञान GST Gyan : एक देश, एक बाजार, एक कर

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 


Rajanish Kant
PF अकाउंट होल्डर्स को ₹ 2.67 लाख हाउसिंग सब्सिडी के लिए EPFO ने हुडको के साथ करार किया
2022 तक सभी के लिए अवास मिशन पूरा करने के लिए नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उपशमन मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू और श्रमऔर रोजगार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री भंडारू दत्‍तात्रेय की उपस्थित में केन्‍द्रीय भविष्‍य निधि आयुक्‍त डॉ. वीपी जोय और हुडको के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. एम रवी कांत ने सहमति ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये।  
      2022 तक सभी के लिए आवास के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन को हासिल करने की दिशा में एक कदम आगे बढाते हुए ईपीएफओ ने 12 अप्रैल 2017 को बजट अधिसूचना संख्‍या जीएसआर 351 (ई) के माध्‍यम से ईपीएफ योजना 1952 में संशोधन किया। इस संशोधन में ईपीएफ सदस्‍यों को कुल एकत्रित भविष्‍य निधि राशि में से 90 प्रतिशत की निकासी की अनुमति देकर मकान लेने में सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। इस संशोधन से आवास ऋण किश्‍त के भुगतान में सहजता का प्रावधान है। योजना का उद्देश्‍य उन कर्मियों के लिए मकान बनाने में सहायता देना है जो केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के आवास कार्यों से जुड़े हैं।
      योजना की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं :
  1. श्रमिकों की आवास आवश्‍यकता प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों यानी कामगारों, कर्मचारियों, वित्‍तीय सस्‍थानों तथा आवास एजेंसियों को एक साथ लाना।
  2. सामूहिक कार्य के लिए हाउसिंग सोसायटी बनाना, 10 या उससे अधिक सदस्‍य एक सोसायटी रजिस्‍टर करा सकते हैं। सोसायटी सार्वजनिक/ निजी आवास प्रदाताओं से आवास ईकाईयों का प्रबंध करेगी, निधि और योगदान का प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने के लिए सोसायटी के माध्‍यम से संबंधित पीएफ कार्यालय में आवेदन की व्‍यवस्‍था।
  3. श्रमिक वर्ग के लिए आवास बनाने के उद्देश्‍य से ईपीएफ बचत धन को सक्रिय करना, सदस्‍य के भविष्‍य निधि धन के खाते में एकत्रित राशि की 90 प्रतिशत निकासी की अनुमति।
  4. ईपीएफ योजना के पैरा 68 बीडी (3) के अंतर्गत बैंकों की निकासी में ईएमआई निर्धारण के लिए बैंक / वित्‍तीय एजेंसियां आयुक्‍त द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकती हैं।
  5. मासिक पीएफ अभिदान में से ऋण का पूरा / आंशिक पुनर्भुगतान का प्रावधान।
  6. ऐसी निकासी के लिए पात्रता शर्त में छूट/ अब ईपीएफ की सदस्‍यता अवधि 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष कर दी गई है।
  7. प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित राशि से कम वार्षिक आय वाले सदस्‍यों के लिए आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय की नोडल एजेंसी हुडको तथा राष्‍ट्रीय आवास बैंक के माध्‍यम से ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) में20 लाख रूपये तक ब्‍याज सब्सिडी लाभ।  
  8. एजेंसी को सीधे तौर पर किश्‍त भुगतान करने के लिए व्‍यक्तिगत आवास ऋण पुनर्भुगतान ईपीएफओ को अधिकृत करके किया जा सकता है।
  9. स्रोत-pib.nic.in

Rajanish Kant
डाओ जोंस गुरुवार को 13 अंक गिरकर बंद, सोना और कच्चा तेल सुधरा
अमेरिकीऔर यूरोपीय शेयर बाजार गुरुवार  को मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। विदेशी बाजार में कच्चे तेल और सोने की बात करें, दोनों कमोडिटीज में सुधार देखा गया। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 12.74 अंक और S&P 500 ने 1.11 अंक की कमजोरी जबकि नैस्डेक ने 2.73 अंक की बढ़त दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 8.50 अंकों की कमजोरी जबकि जर्मनी के डैक्स ने 19.74 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 7.67 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार किया।  
आपातकालीन फंड (Emergency Fund) बनाते समय क्या करें, क्या ना करें और कब करें इस्तेमाल 
IPO बाजार में ऐसा चमत्कार केवल तीसरी बार हुआ है, जानिए क्या
((डाओ जोंस बुधवार को 57 अंक फिसला, नैस्डेक 46 अंक उछला, कच्चे तेल की गिरावट बढ़ी

(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)
(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)


अगर गुरुवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल वायदा 0.21 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर $42.74/बैरल पर बंद हुआ। सोना अगस्त वायदा 3.60  डॉलर बढ़कर  $1, 249.40/औंस पर निपटा।




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant