(साभार-पीटीआई भाषा)
(साभार-पीटीआई भाषा)
ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के कारण तगड़ा झटका झेलना पड़ा है और बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश पिछले 28 सालों में पहली बार मंदी की सामना कर रहा है।
(साभार-पीटीआई भाषा)
(साभार-पीटीआई भाषा)
(साभार-पीटीआई भाषा)
(साभार-पीटीआई भाषा)
बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन पर चयनित 33 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुलाई 2020 माह के एकत्र आंकड़े जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा विनियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण में लगभग 90 प्रतिशत का हिस्सा रखते हैं, विवरण-। और विवरण-।। में दिए गए हैं।
बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन के आंकड़ों के मुख्य अंश निम्नानुसार हैं :
वर्ष-दर-वर्ष (वाई-ओ-वाई) आधार पर, गैर-खाद्य बैंक ऋण वृद्धि जुलाई 2020 में 6.7 प्रतिशत थी जो जून 2020 के समान ही थी परंतु यह जुलाई 2019 के 11.4 प्रतिशत की वृद्धि से कम थी।
कृषि और संबद्ध क्रियाकलापों की ऋण वृद्धि में जुलाई 2019 में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में जुलाई 2020 में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
उद्योग के लिए ऋण वृद्धि में जुलाई 2019 के 6.1 प्रतिशत की तुलना में जुलाई 2020 में 0.8 प्रतिशत की कमी आयी।
उद्योग के भीतर, ”खाद्य प्रसंस्करण’, 'खनन एवं उत्खनन', ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पादों और परमाणु ईंधनों’, 'चमड़ा एवं चमड़ा उत्पादों', 'लकड़ी एवं लकड़ी उत्पादों', 'निर्माण' और ’ पेपर एवं पेपर उत्पादों’ की ऋण वृद्धि जुलाई 2020 में पिछले वर्ष के इसी महीने की वृद्धि की तुलना में तेज हुई। हालांकि, ‘रसायन एवं रासायनिक उत्पादों’, ‘रबर प्लास्टिक और उनके उत्पादों’, 'आधारभूत संरचना’, 'रत्नों और आभूषणों’, ’कांच और कांच से बनी वस्तुएं’ और ‘पेय पदार्थ और तंबाकू’ की ऋण वृद्धि में संकुचन/कमी हुई।
सेवा क्षेत्र में ऋण लगातार मजबूत होता गया हालांकि जुलाई 2019 में 15.2 प्रतिशत की दर के साथ साथ जुलाई 2020 में 10.1 प्रतिशत की दर की गिरावट हुई थी। इस क्षेत्र के भीतर, ‘कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ‘पर्यटन, होटल एवं रेस्तरां’ के लिए ऋण में पिछले वर्ष के इसी महीने की वृद्धि के सामने जुलाई 2020 में त्वरित वृद्धि दर्ज हुई है |
वैयक्तिक ऋणों ने जुलाई 2019 में 17.0 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में, जुलाई 2020 में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा| इस क्षेत्र के भीतर, वाहन ऋणों ने पिछले वर्ष के इसी महीने में हुई वृद्धि की तुलना में जुलाई 2020 में त्वरित वृद्धि दर्ज की
(Source: www.rbi.org.in)