Results for "Unbox Robotics"
Unbox Robotics ने Series B फंडिंग में US$28 मिलियन जुटाए, ICICI Venture के नेतृत्व में हुआ निवेश

भारत, 21 जनवरी 2026:

वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स ऑटोमेशन के क्षेत्र में अग्रणी रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी Unbox Robotics ने अपने Series B फंडिंग राउंड में US$28 मिलियन (लगभग ₹243 करोड़) जुटाने की घोषणा की है। इस निवेश का नेतृत्व ICICI Venture और Redstart Labs (Infoedge) ने किया, जबकि F-Prime, 3one4 Capital, Navam Capital, Force Ventures और अन्य मौजूदा निवेशकों ने भी इसमें भाग लिया।


यह फंडिंग प्राइमरी और सेकेंडरी कैपिटल का मिश्रण है, जिसका उपयोग कंपनी अपने लीडरशिप और इंजीनियरिंग टीम को मजबूत करने, नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट को तेज़ करने और भारत व अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में विस्तार के लिए करेगी। इस लेन-देन के तहत कंपनी ने अपने ESOP प्रोग्राम के माध्यम से कर्मचारियों को भी सार्थक लिक्विडिटी प्रदान की है।

वेयरहाउस ऑटोमेशन में अगला ग्रोथ फेज

Unbox Robotics इंट्रालॉजिस्टिक्स को स्मार्ट ऑटोमेशन के ज़रिए बदलने के विज़न के साथ काम कर रही है। कंपनी के मॉड्यूलर रोबोटिक सिस्टम बड़े पैमाने पर ऑर्डर फुलफिलमेंट को तेज़, लचीला और अधिक कुशल बनाते हैं।
इसका प्लेटफॉर्म स्वार्म-इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर और मॉड्यूलर 3D रोबोटिक सॉर्टेशन हार्डवेयर को जोड़ता है, जिससे सैकड़ों रोबोट एक साथ समन्वयित रूप से काम कर पाते हैं और बिना भारी फिक्स्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के थ्रूपुट को स्केल किया जा सकता है।

कंपनी की मौजूदगी अब भारत के साथ-साथ यूरोप और अमेरिका में भी मज़बूत हो चुकी है, जहाँ यह ई-कॉमर्स, रिटेल और थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स कंपनियों को सेवाएं दे रही है।

नेतृत्व के विचार

प्रमोद घाडगे, संस्थापक एवं CEO, Unbox Robotics, ने कहा:
“यह फंडिंग Unbox Robotics के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। मौजूदा निवेशकों के निरंतर समर्थन और ICICI Venture के लीड निवेशक के रूप में जुड़ने से हमारी ग्लोबल स्केलिंग क्षमता और मज़बूत हुई है। 5 गुना से अधिक सालाना ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के साथ, अब हमारा फोकस विश्व-स्तरीय टीम बनाने, नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में विस्तार पर है।”

शरद मालपानी, डायरेक्टर, ICICI Venture एवं Co-Head, IVen Amplifi Fund, ने कहा:
“Unbox Robotics ने लॉजिस्टिक्स ऑटोमेशन स्पेस में मजबूत निष्पादन, अलग पहचान वाली टेक्नोलॉजी और ग्राहकों की ज़रूरतों की गहरी समझ दिखाई है। हमें विश्वास है कि यह कंपनी भारत और वैश्विक स्तर पर स्केलेबल वेयरहाउस ऑपरेशंस को सक्षम करने में अग्रणी भूमिका निभाएगी।”

विभोर शर्मा, डायरेक्टर, Redstart Labs (Infoedge) ने कहा:
“Unbox Robotics ने तकनीकी इनोवेशन को सफल व्यावसायीकरण में बदलने की स्पष्ट क्षमता दिखाई है। हम इसके अगले ग्रोथ फेज में टीम के साथ जुड़े रहने को लेकर उत्साहित हैं।”

संजय अग्रवाल, वेंचर पार्टनर, F-Prime, ने कहा:
“Unbox Robotics भारत से उभरने वाली उन चुनिंदा रोबोटिक्स कंपनियों में से है जो वैश्विक बाज़ार के लिए वर्ल्ड-क्लास समाधान दे रही हैं। उनकी प्रोडक्ट इनोवेशन, एग्जीक्यूशन और हाई-ROI डिलीवरी क्षमता उन्हें अलग बनाती है।”


Unbox Robotics के बारे में

2019 में स्थापित और पुणे मुख्यालय वाली Unbox Robotics एक अग्रणी रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो वेयरहाउस और फुलफिलमेंट ऑपरेशंस को ऑटोमेट करने पर केंद्रित है। कंपनी के स्केलेबल और मॉड्यूलर समाधान ई-कॉमर्स, 3PL और ओम्नी-चैनल लॉजिस्टिक्स में थ्रूपुट, सटीकता और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बेहतर बनाते हैं।

ICICI Venture के बारे में

ICICI Venture Funds Management Co. Ltd., 1988 में स्थापित, भारत की प्रमुख अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है। लगभग US$6.5 बिलियन के AUM के साथ, ICICI Venture प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेशल सिचुएशंस में निवेश करती है। यह ICICI Group की कंपनी है।


((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

Rajanish Kant शनिवार, 24 जनवरी 2026