Results for "CSB Bank"
शेयर बाजार में सीएसबी बैंक की शानदार शुरुआत, पहले दिन 54 प्रतिशत चढ़ा शेयर

सीएसबी बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार में अपने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत की और इसका शेयर 54 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ।

बीएसई में बैंक का शेयर 195 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 45 प्रतिशत उछलकर 275 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 57.43 प्रतिशत तक चढ़ गया और 307 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर इसमें 53.89 प्रतिशत की तेजी रही और यह 300.10 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में भी बैंक का शेयर 54 प्रतिशत उछलकर 300.35 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार के पहले दिन बीएसई में इसके कुल 40.27 लाख शेयरों और एनएसई में 3.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ।

कारोबार के बंद होने के बाद बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,205.41 करोड़ रुपये रहा।

सीएसबी बैंक के आईपीओ को पिछले महीने 86.89 गुणा अभिदान मिला था।


(साभार-पीटीआई भाषा)



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 4 दिसंबर 2019
CSB Bank के IPO को शानदार रेस्पांस, 87 गुना ज्यादा मांग

फेयरफैक्स नियंत्रित CSB बैंक, जो कि पहले Catholic Syrian Bank नाम से जाना जाता था, के आईपीओ की जबर्दस्त मांग रही। इस बैंक के IPO के तहत जितने शेयर्स बिक्री के लिए जारी किए गए थे, उसके मुकाबले 87 गुना ज्यादा मांग रही, यानी जिन निवेशकों को ये आईपीओ अलॉट होगा, उनको लिस्टिंग के ही दिन अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा, अगर वो शेयर्स बेचेंगे तो।

1.15 करोड़ शेयर्स के लिए अर्जी मंगाई गई थी, लेकिन 100 करोड़ शेयर्स की बोलियां मिली हैं। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 62.18 गुना, नॉन क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 164.68 गुना, जबकि रिटेल व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 44.25 गुना बोलियां मिली हैं।

केरल आधारित इस प्राइवेट बैंक का आईपीओ निवेश के लिए 22 नवंबर को खुला था और 26 नवंबर को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड 193-195 रुपए प्रति शेयर तय था। इस आईपीओ से 410 करोड़ रुपए जुटाने का बैंक का लक्ष्य है। 

इस आईपीओ में निवेश करने वालों को कम से कम 75 शेयरों और बाद में 75 के मल्टीपल में शेयरों की बोली लगानी थी। 

बैंक का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिये 24 करोड़ का ताजा पूंजी जुटाएगा। वहीं बैंक के मौजूदा शेयरहोल्डर्स जिसमें ICICI Lombard General Insurance, HDFC Life Insurance, ICICI Prudential Life Insurance, The Federal Bank, Bridge India Fund, Satellite Multicomm, Way2Wealth Securities और Edelweiss Tokio Life Insurance शामिल है, ओएफएस के तहत 19.78 मिलियन शेयर्स बेचकर 385.71 करोड़ रुपए जुटाना था।  

बैंक का 75 प्रतिशत आईपीओ qualified institutional buyers (QIBs) के लिए, 15 प्रतिशत non-institutional investors के लिए और 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक के लिए रिजर्व था। 

इस आईपीओ को लीडिंग मैनेजर Axis Capital और IIFL Securities है। 
बैंक 30 सिंतबर को समाप्त छमाही में 817 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया, जबकि 44.3 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की इसी छमाही के दौरान बैंक ने 65.7 करोड़ रुपए का नुकसान उठाया था। 
बैंक का ग्रॉस एनपीए 31 मार्च तक की अवधि के दौरान कुल कर्ज का 4.87 प्रतिशत से घटकर 2.86 प्रतिशत पर आ गया। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 27 नवंबर 2019
CSB Bank का IPO 22 नवंबर को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड
फेयरफैक्स नियंत्रित CSB बैंक, जो कि पहले Catholic Syrian Bank नाम से जाना जाता था, का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद हो जाएगा। केरल  आधारित इस प्राइवेट बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड 193-195 रुपए प्रति शेयर है। इस आईपीओ से 410 करोड़ रुपए जुटाने का बैंक का लक्ष्य है। 

इस आईपीओ में निवेश करने वालों को कम से कम 75 शेयरों और बाद में 75 के मल्टीपल में शेयरों की बोली लगानी होगी। 

बैंक इस आईपीओ के जरिये 24 करोड़ का ताजा पूंजी जुटाएगा। वहीं बैंक के मौजूदा शेयरहोल्डर्स जिसमें ICICI Lombard General Insurance, HDFC Life Insurance, ICICI Prudential Life Insurance, The Federal Bank, Bridge India Fund, Satellite Multicomm, Way2Wealth Securities और Edelweiss Tokio Life Insurance शामिल है, ओएफएस के तहत 19.78 मिलियन शेयर्स बेचकर 385.71 करोड़ रुपए जुटाएंगे। 

बैंक का 75 प्रतिशत आईपीओ qualified institutional buyers (QIBs) के लिए, 15 प्रतिशत non-institutional investors के लिए और 10 प्रतिशत रिटेल निवेशक के लिए रिजर्व है। 

इस आईपीओ को लीडिंग मैनेजर Axis Capital और IIFL Securities है। 
बैंक 30 सिंतबर को समाप्त छमाही में 817 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया, जबकि 44.3 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की इसी छमाही के दौरान बैंक ने 65.7 करोड़ रुपए का नुकसान उठाया था। 
बैंक का ग्रॉस एनपीए 31 मार्च तक की अवधि के दौरान कुल कर्ज का 4.87 प्रतिशत से घटकर 2.86 प्रतिशत पर आ गया। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant बुधवार, 20 नवंबर 2019