Results for "सितंबर तिमाही के GDP आंकड़े"
सितंबर तिमाही के GDP आंकड़े आज जारी होंगे, रुलाएगा या हंसाएगा, क्या कहता है अनुमान
जानकारों की नजर आज जारी होने वाले इस वित्त वर्ष की दूसरी यानी सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर है। पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े के खराब प्रदर्शन की वजह से दूसरी तिमाही के आंकड़े और महत्वपूर्ण हो गए हैं।  पहली तिमाही में देश के विकास की रफ्तार सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो कि इससे पहले की तिमाही में 6.1 प्रतिशत और इससे पहले के वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7.9 प्रतिशत थी। 

ज्यादातर जानकार सितंबर तिमाही  के जीडीपी आंकड़ों में सुधार की उम्मीद जता रहे हैं। एसबीआई के इकोनॉमिस्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में जीडीपी 6.3-6.4 प्रतिशत (ग्रॉस वैल्यू एडेड यानी जीवीए 6.1-6.2 प्रतिशत) रहने का अनुमान है। एसबीआई के इकोनॉमिस्ट की यह उम्मीद नोटबंदी से पूरी तरह प्रभावित सेक्टर में सुधार के अनुमान पर आधारित है। 

वहीं डीबीएस का मानना है कि सितंबर तिमाही के दौरान जीडीपी 6.4 प्रतिशत रह सकता है। 

Rajanish Kant गुरुवार, 30 नवंबर 2017