Results for "लोढ़ा डेवलपर्स"
लोढ़ा डेवलपर्स ने आईपीओ के लिए अर्जी दी

दिग्गज रियल इस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के  लिए अर्जी दी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये ₹3,750 करोड़ जुटाएगी जबकि मौजूदा प्रोमोटर्स अपने 1.80 करोड़ शेयर्स बेचेंगे। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज कम करने में करेगी। 

कंपनी को इससे पहले 2010 में सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी लेकिन कंपनी ने बाजार की खराब स्थिति के कारण आईपीओ लॉन्च नहीं किया था। उस समय कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये ₹2,800 जुटाने की थी।  

आपको बता दूं कि प्रभात मंगल लोढ़ा ने 1995 में कंपनी की स्थापना की थी।  

कंपनी ने आईपीओ के लिए दी गई अर्जी में बताया है कि 31 दिसंबर तक वह 37 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उसमें से 35 प्रोजेक्ट भारत में है जबकि 2 प्रोजेक्ट लंदन में। 

कंपनियों ने आईपीओ से 2017-18 में ₹84,347 करोड़ जुटाये,जानें किन आईपीओ ने किये धमाल
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

पढ़ें  बेटी तुम बहादुर ही बनना 



Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शनिवार, 28 अप्रैल 2018