Results for "बर्गर किंग इंडिया"
रेस्तरां चेन बर्गर किंग इंडिया को IPO लाने की मंजूरी मिली
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने रेस्तरां चेन बर्गर किंग इंडिया को IPO लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ के  लिए अर्जी दी थी। सेबी की तरफ से कंपनी को 24 जनवरी को अंतिम ऑब्जर्वेशन मिला। आपको बता दूं कि किसी भी कंपनी के आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन मिलना जरूरी है। 



कंपनी के प्रोमोटर QSR Asia का 6 करोड़ रुपए का शेयर बेचेगी। 

इस आईपीओ को Kotak Mahindra Capital Company, CLSA India Pvt Ltd, Edelweiss Financial Services और JM Financial मैनज कर रही है। कंपनी के शेयर्स BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। 

30 जून, 2019 तक कंपनी के भारत के 16 राज्यों और 47 शहरों में 7 सब-फ्रेंचाइज समेत 202 रेस्तरां थे। 

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant मंगलवार, 28 जनवरी 2020
बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) ने IPO के लिए सेबी को अर्जी दी
फास्ट फूड चेन बर्गर किंग इंडिया ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए अर्जी दी है। इसके जरिये कंपनी का 400 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य  है। 

इस आईपीओ को Edelweiss Financial Services, Kotak Mahindra Capital, JM Financial और CLSA मैनेज कर रहे हैं। 

इसके शेयर  BSE और NSE पर लिस्ट होना प्रस्तावित है। 

30 जून तक की स्थिति के मुताबिक, 500-550 रुपए के औसत टिकट वैल्यू के साथ कंपनी के 47 शहरों में 202 आउटलेट्स हैं। 


बर्गर और सैंडबिच कैटेगरी में मैकडोनाल्ड है जिसका मार्केट शेयर 42 प्रतिशत है। 




>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant शुक्रवार, 8 नवंबर 2019