Results for "पीपीएफ"
PF, PPF, GPF में अभी कितना ब्याज है, क्या आप निवेश कर सकते हैं

PF, PPF, GPF में अभी कितना ब्याज है, क्या आप निवेश कर सकते हैं

Rajanish Kant बुधवार, 7 नवंबर 2018
PPF, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि: छप्पडफाड़ ब्याज मिलेगा

PPF, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि: छप्पडफाड़ ब्याज मिलेगा

Rajanish Kant शनिवार, 22 सितंबर 2018
PPF vs NPS! बेहतर कौन...आप खुद ही पता कर लें...

PPF vs NPS! बेहतर कौन...आप खुद ही पता कर लें...

Rajanish Kant सोमवार, 16 जुलाई 2018
PF,ELSS,PPF, FD अकाउंट होल्डर की बीच में मौत हो जाए, तो नॉमिनी कैसे निकालें पैसे

PF,ELSS,PPF, FD अकाउंट होल्डर की बीच में मौत हो जाए, तो नॉमिनी कैसे निकालें पैसे

Rajanish Kant मंगलवार, 26 जून 2018
PPF या FD? आपके लिए फायदेमंद कौन? PPF ya FD? Faydemand kaun

PPF या FD? आपके लिए फायदेमंद कौन? PPF ya FD? Faydemand kaun

Rajanish Kant गुरुवार, 21 जून 2018
PPF खाता ऑनलाइन कैसे खोलें...मैच्योरिटी के बाद क्या करें..


PPF खाता ऑनलाइन कैसे खोलें...मैच्योरिटी के बाद क्या करें..

Rajanish Kant शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018
PPF समेत छोटी बचत स्कीम से संबंधित आशंका पर सरकार की सफाई
भारत सरकार ने अल्‍प बचत अधिनियम में संशोधन किए

सरकारी बचत प्रमाणपत्र अधिनियम, 1959 और सार्वजनिक भविष्‍य निधि अधिनियम, 1968 का विलय सरकारी बचत बैंक अधिनियम, 1873 में करने का प्रस्‍ताव प्रस्‍तावित सरकारी बचत संवर्धन अधिनियम के अंतर्गत पीपीएफ अधिनियम को लाते समय सभी मौजूदा सुरक्षा को बरकरार रखा गया है
  सरकार अल्‍प बचत करने वालों, विशेषकर बालिकाओं, वरिष्‍ठ नागरिकों के लाभ हेतु की जाने वाली बचत के साथ-साथ नियमित तौर पर बचत करने वाले उन लोगों के हितों को भी सर्वोच्‍च प्राथमिकता देती है जो हमारे देश के बचत ढांचे की रीढ़ माने जाते हैं। विभिन्‍न तरह के अधिनियमों के कारण उत्‍पन्‍न मौजूदा अस्पष्टता के साथ-साथ अल्‍प बचत योजनाओं से जुड़े नियमों में निहित अस्पष्टता को भी समाप्‍त करने तथा ‘न्‍यूनतम सरकार, अधिकतम गवर्नेंस’ के उद्देश्‍य को और मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने सरकारी बचत प्रमाणपत्र अधिनियम, 1959 और सार्वजनिक भविष्‍य निधि अधिनियम, 1968 का विलय सरकारी बचत बैंक अधिनियम, 1873 में करने का प्रस्‍ताव किया है। अब एक ही अधिनियम के अस्‍तित्‍व में रहने जाने की स्थिति में सरकारी बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) अधिनियम, 1959 और सार्वजनिक भविष्‍य निधि अधिनियम, 1968 के प्रासंगिक प्रावधानों का विलय नए संशोधित अधिनियम में हो जाएगा और इसके लिए मौजूदा अधिनियम के किसी भी कार्यरत प्रावधान के मामले में कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।
प्रस्‍तावित सरकारी बचत संवर्धन अधिनियम के अंतर्गत पीपीएफ अधिनियम को लाते समय सभी मौजूदा सुरक्षा को बरकरार रखा गया है। इस प्रक्रिया के जरिए जमाकर्ताओं को मिलने वाले किसी भी मौजूदा लाभ को वापस लेने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है। केवल एक ही अधिनियम को प्रस्‍तावित करने के पीछे मुख्‍य उद्देश्‍य जमाकर्ताओं के लिए इसके क्रियान्‍वयन को सुगम बनाना है क्‍योंकि उन्‍हें विभिन्‍न अल्‍प बचत योजनाओं के प्रावधानों को समझने के लिए विभिन्‍न नियमों और अधिनियमों को पढ़ने या समझने की कोई जरूरत नहीं है। इसका एक अन्‍य उद्देश्‍य निवेशकों के लिए कुछ विशेष लचीलापन सुनिश्चित करना है।
हालांकि, विभिन्‍न हलकों के साथ-साथ प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में इस आशय की चिंता जताई जा रही है कि सरकार का उद्देश्‍य जमाकर्ताओं पर किसी भी तरह का ऋण अथवा देनदारी बोझ होने की स्थिति में किसी अदालत द्वारा दिए जाने वाले आदेश अथवा हुक्मनामे के तहत सार्वजनिक भविष्‍य निधि खाते को जब्‍त करने के सापेक्ष मिलने वाली सुरक्षा को कम करना है। सरकार की ओर से यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि संबंधित प्रावधान को वापस लेने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है और वर्तमान तथा भावी जमाकर्ताओं को संबंधित छत्र अधिनियम के तहत भी जब्‍ती या कुर्की से सुरक्षा आगे भी मिलती रहेगी।
मौजूदा लाभों को सुनिश्चित करने के अलावा जमाकर्ताओं को कुछ विशेष नए लाभ भी  विधेयक के तहत प्रस्‍तावित हैं, जिनका उल्‍लेख नीचे किया गया है।
  • पीपीएफ अधिनियम के अनुसार पांच वित्त वर्ष पूरे होने से पहले पीपीएफ खाते को समय से पहले बंद नहीं किया जा सकता है। यदि जमाकर्ता अत्‍यंत आवश्‍यक होने पर भी पांच साल से पहले ही पीपीएफ खाते को बंद करना चाहता है तो वह ऐसा नहीं कर सकता है। हालांकि, सभी योजनाओं के संदर्भ में खाते को समय से पहले बंद करने के प्रावधान को आसान बनाने के लिए अब विशिष्‍ट योजना अधिसूचना के जरिए प्रावधान बनाए जा सकते हैं। अल्‍प बचत योजनाओं को समय से पहले बंद करने का लाभ अब आपातकालीन चिकित्‍सा, उच्‍च शिक्षा की जरूरतों इत्‍यादि की स्थिति में मिल सकता है।
  • अब प्रस्‍तावित विधेयक के प्रावधानों के तहत अवयस्क या नाबालिग की ओर से अभिभावक द्वारा अल्‍प बचत योजनाओं में निवेश किया जा सकता है। यही नहीं, अभिभावक को संबंधित अधिकार एवं दायित्‍व भी दिए जा सकते हैं।
  • इससे पहले मौजूदा अधिनियमों में अवयस्क द्वारा धनराशि जमा करने के बारे में कोई भी स्‍पष्‍ट प्रावधान नहीं था। अब इस आशय का प्रावधान कर दिया गया है, ताकि बच्‍चों के बीच बचत की संस्‍कृति को बढ़ावा दिया जा सके।
  • अधिनियमों के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार यदि किसी जमाकर्ता की मृत्‍यु हो जाती है और नामांकन बरकरार रहता है तो वैसी स्थिति में शेष धनराशि नामित व्‍यक्ति को दे दी जाएगी। हालांकि, माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि नामित व्यक्ति को केवल कानूनी वारिस के लाभ के लिए ट्रस्टी के रूप में राशि एकत्र करने का अधिकार है। इस वजह से अधिनियमों के प्रावधानों और उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के बीच विवाद उत्‍पन्‍न हो रहे थे। अब नामित व्‍यक्ति के अधिकार को और भी ज्‍यादा स्‍पष्‍ट ढंग से परिभाषित कर दिया गया है।
  • मौजूदा अधिनियमों में अवयस्‍क के नाम पर खाता खोले जाने की स्थिति‍ में नामित या नामांकन करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा, मौजूदा अधिनियमों में यह कहा गया है कि यदि खाताधारक की मृत्‍यु हो जाती है और कोई नामित व्‍यक्ति नहीं होता है तथा कुलराशि निर्धारित सीमा से अधिक होती है तो वैसी स्थिति में धनराशि कानूनी वारिस को दे दी जाएगी। इस स्थिति में अभिभावक को उत्तराधिकार प्रमाणपत्र लेना पड़ता है। इस असुविधा को समाप्‍त करने के लिए अवयस्‍क के नाम पर खोले जाने वाले खाते के संबंध में नामांकन के प्रावधानों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि अवयस्‍क की मृत्‍यु हो जाती है और कोई भी नामित व्‍यक्ति नहीं होता है तो वैसी स्थिति में शेष धनराशि अभिभावक को दे दी जाएगी।
  • मौजूदा अधिनियमों में शिकायत निवारण के बारे में कुछ भी उल्‍लेख नहीं किया गया है। हालांकि, अब संशोधित अधिनियम के तहत सरकार शिकायत निवारण के साथ-साथ अल्‍प बचत से जुड़े विवादों के सौहार्दपूर्ण एवं त्‍वरित निपटान के लिए उपयुक्‍त व्‍यवस्‍था कर सकती है।
  • संशोधित अधिनियम में जिन प्रावधानों को शामिल करने का प्रस्‍ताव किया गया है उससे अल्‍प बचत योजनाओं के तहत खाता परिचालन में लचीलापन और भी ज्‍यादा बढ़ जाएगा।

बैंक जमाओं की तुलना में ऊंची ब्‍याज दरों की पेशकश करने वाली कुछ अल्‍प बचत योजनाओं पर आयकर लाभ भी मिलता है। इस संशोधन के जरिए अल्‍प बचत योजना पर देय ब्‍याज दर अथवा टैक्‍स नीति में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है।

इतना ही नहीं, कुछ विशेष अल्‍प बचत योजनाओं को बंद किए जाने के बारे में व्‍यक्‍त की जा रही आशंकाएं भी निराधार हैं।
(Source: pib.nic.in)

Rajanish Kant बुधवार, 14 फ़रवरी 2018
ICICI बैंक में PPF अकाउंट खुलवाएं कहीं से भी, कभी भी, बिना किसी कागजी कार्रवाई के
अगर आप पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (लोक या सार्वजनिक भविष्य निधि) खाता खुलावाना चाहते हैं वो भी अपने समय के मुताबिक बिन बैंक गए ही, तो देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक आपको इसकी सुविधा दे रहा है। 

बैंक के ग्राहकों अब सभी तरह की कागजी कार्रवाई के झंझटों से मुक्त होकर हुए घर बैठे ही ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोल हैं। आपको इसके लिए ना तो बैंक की किसी शाखा में जाना होगा और ना ही किसी तरह का पेपर वर्क करना होगा। इसके लिए आपको ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा। 

बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की  डिजिटल लाइफ को आसान बनाने की यह एक और पहल है।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017
छोटी बचत योजना में पैसे लगाने वालों को झटका, अप्रैल-जून में मिलेगा कम ब्याज
सरकारी छोटी बचत योजनाओं पर अब कम मिलेगा ब्याज, अप्रैल-जून 2017-18 के लिए ब्याज दर अधिसूचित

सरकार ने PPF, KVP, सुकन्या समृद्धि योजना, 5 साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और 5 साल की राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी तमाम छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वालों को झटका दिया है। इन योजनाओं पर जमा ब्याज दरों में इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 0.1% कमी कर दी गई है। यानी अब इन छोटी बचत में निवेशित पैसों पर पहले के मुकाबले 0.1% कम ब्याज मिलेगा। नई दरें कल से लागू हो जाएंगी। बता दें कि सरकार हर तिमाही इन ब्याज दरों की  समीक्षा करती है। छोटी सरकारी बचत योजनाओं की नई ब्याज दर व्यवस्था वित्त वर्ष 2016-17 अप्रैल से लागू की गई है।
जमा ब्याज दर (%) : अप्रैल-जून तिमाही (Q1)2017-18 के लिए:
> छोटी बचत स्कीम                    पहले ब्याज दर                  नई ब्याज दर
                                             (1 जनवरी-31 मार्च तक)     (1 अप्रैल-30 जून तक)
-बचत जमा                                         4                            4  (सालाना)
-----------------------------------------------------------------------------------------
-1 साल की सावधि जमा                      7.0                        6.9  (तिमाही)
-----------------------------------------------------------------------------------------
-2 साल की सावधि जमा                      7.1                       7.0 (तिमाही)
------------------------------------------------------------------------------------------
-3 साल की सावधि जमा                       7.3                       7.2 (तिमाही)
--------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की सावधि जमा                       7.8                      7.7 (तिमाही)
---------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की रेकरिंग जमा                       7.3                       7.2  (तिमाही)
---------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना  8.5                     8.4 (तिमाही और भुगतान)
-----------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की मंथली इनकम अकाउंट स्कीम  7.7                     7.6 (मासिक और भुगतान)
-------------------------------------------------------------------------------------------------
-5 साल की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट       8.0                      7.9 (सालाना)
-------------------------------------------------------------------------------------------------
-पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF)                  8.0                     7.9 (सालाना)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-किसान विकास पत्र                                7.7                     7.6 (112 महीन में मैच्योर)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
-सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम                 8.5                      8.4
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

((सरकारी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं, जनवरी-मार्च 2016-17 के लिए ब्याज दर अधिसूचित 
PPF,किसान विकास पत्र में पैसे लगाने वालों के लिए राहत की खबर, जनवरी-मार्च के लिए जमा  ब्याज दरें नहीं घटीं 
((डाकघर बचत योजनाएं: अपना पैसा बचाएं, पैसा बढ़ाएं, हर महीने जरूरी हो तो वो भी पाएं
((सरकारी छोटी बचत योजनाओं पर अब कम मिलेगा ब्याज, अक्टूबर-दिसंबर 2016-17 के लिए ब्याज दर अधिसूचित 
((2017 में करें ये 17 काम, फाइनेंशियल सफर को बनाएं आसान 
सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर अधिसूचित
बचत और निवेश पर खास लेख: 
((1 अप्रैल से PPF समेत छोटी बचत स्कीम्स पर कम ब्याज मिलेगा 
((छोटी बचत योजनाओं पर सरकार ने ब्याज कम कर दिया, जानिए PPF, किसान विकास पत्र पर कितना मिलेगा ब्याज
((छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 1 अप्रैल, 2016 से हर तिमाही तय की जाएंगी
((अलग-अलग इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (निवेश साधन) क्या होते हैं ?
((बैंक FD, सेविंग्स डिपॉजिट से बेहतर क्यों है लिक्विड फंड
((क्या करें महिलाएं, अगर निवेश और फाइनेंस की बेसिक जानकारी ना हो ?   
((महिलाओं को क्यों सीखना चाहिए निवेश और फाइनेंस की बेसिक्स 
((फर्जी निवेश स्कीम में नहीं फंसेंगे, अगर ये फॉर्मूला अपनाएंगे
आपका पैसा दोगुना, तिगुना, चार गुना कब होगा, ये फॉर्मूला बताएगा...
((क्या है निवेश का '100-उम्र' फॉर्मूला? 
((शेयर बाजार और डेट (FD, बॉण्ड) में कितना-कितना पैसा लगाएं
((निवेश को नुकसान से बचाना है तो 5 गलतियों से बचें
((बचत करूं या करूं निवेश, कौन देगा ज्यादा फाइनेंशियल कॉन्फिडेंस

((60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए क्या करें

((आपका पैसा कब होगा दुगुना, जानें इस फॉर्मूला से 
72 का नियम याद रखें, आपको बनाएगा मालामाल

((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-1 

((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-2

((आपने KYC डीटेल्स अपडेट किया या नहीं...

((ऐसे E-mails/SMSs/Calls से बचेंगे, तो नहीं पछताएंगे

((लोन पर घर, जेब खाली, डिफॉल्टर होने से कैसे बचेंगे ?

((खतरे में आपका बटुआ, कैसे बचायेंगे ?

((क्या होम लोन ट्रांसफर करने का सही वक्त है...

((अब बैंक कर्ज सस्ता करने में मनमानी नहीं कर सकेंगे !

((कहीं आपका भी पैसा PF,LIC में तो  बेकार नहीं पड़ा है 
((आपके पैसे पर पहला हक आपका होना चाहिए

((बड़े फायदे हैं छोटी बचत के
((छोटी बचत, बड़े फायदे

((ट्रेजरी बिल्स (टी-बिल्स) क्या है

((सर्टिफेकेट ऑफ डिपॉजिट्स के बारे में जानें 


((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 
((टैक्स बचाने के  11 आसान  तरीके  11  Ways to Save Tax   
केन्द्र सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के प्रथम तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की संशोधित दरों की घोषणा की है ताकि उन्हें बाजार दर के करीब लाया जा सके।


लघु बचत योजनाओं को आकर्षक बनाये रखा जायेगा ताकि उनमें से कुछ आय कर लाभ तथा अतिरिक्त ब्याज दर के फायदे लेते रहें


दरों में संशोधन वित्तीय क्षेत्र में केंद्र सरकार के अंशशोधित सुधार की प्रक्रिया का प्रतिबिंब है ताकि लोगों को बेहतर ब्याज दर मिल सके
            
केन्द्र सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के प्रथम तिमाही के लिए कई लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की संशोधित दरों की घोषणा की है। ऐसी दरों को बाजार दर के करीब लाने के लिए, सरकार ने सभी योजनाओं डाकघर जमा खातों को छोड़कर के ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत अंक (10 आधार अंक) की कटौती करने का निर्णय लिया है।
सरकार छोटे बचतकर्ताओं के हितों का विशेष ध्यान रखते हुए, मुख्यत: लड़कियों के लाभ के लिए बचत, वरिष्ठ नागरिकों और नियमित बचतकर्ताओं, जो बचत की रीढ़ हैं, को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। वर्तमान में दरों में संशोधन वित्तीय क्षेत्र में केंद्र सरकार के अंशशोधित सुधार की प्रक्रिया का प्रतिबिंब है ताकि लोगों को बेहतर ब्याज दर मिल सके।
कई लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत अंक की सीमांत कमी के बाद भी ऐसी परिपक्वता और अवधि के दौरान बैंक जमाओं की तुलना में बहुत ही आकर्षक होंगी। बैंक जमा योजनाओं की तुलना में उच्च ब्याज दरों की पेशकश के अलावा कुछ लघु बचत योजनाओं से आयकर में भी लाभ मिलता है। इसके अलावा, लघु बचत योजनाएं जैसे वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसए), पीपीएफ, 5 वर्षों के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), 5 वर्षों के लिए मासिक आय योजना (एमआईएस), 5 वर्षों के लिए जमा योजना (टीडी) पर अतिरिक्त ब्याज मिलता है। यह अतिरिक्त ब्याज दर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के मामले में 100 आधार अंक, सुकन्या समृद्धि खाते में 75 आधार अंक और पीपीएफ,  5 वर्ष के एनएससी, 5 वर्ष के एमआईएस और 5 वर्ष के टीडी में 25 आधार अंक है।  

Rajanish Kant शुक्रवार, 31 मार्च 2017
EPF किसके लिए PPF किसके लिए ; EPF Vs PPF

((IPO क्या है? IPO में निवेश कैसे करें  
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

EPF किसके लिए PPF किसके लिए ; EPF Vs PPF

Rajanish Kant शुक्रवार, 17 मार्च 2017