Results for "आरंभिक सार्वजनिक निर्गम"
BSE के IPO को सेबी की हरी झंडी, जानिए आईपीओ की खास बातें
एशिया का सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE)के IPO यानी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offers) को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने हरी झंडी दे दी है। स्टॉक एक्सचेंज की इस आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

देश में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला पहला एक्सचेंज हालांकि मल्टी कमोडिटीज एक्सचेंज (MCX) है जो कि 2012 में सूचीबद्ध हुआ था,लेकिन बीएसई शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला पहला स्टॉक एक्सचेंज बन जाएगा। बीएसई केवल एनएसई पर सूचीबद्ध होगा, क्योंकि मौजूदा नियम के मुताबकि, कोई भी एक्सचेंज अपने यहां सूचीबद्ध नहीं हो सकता है।

बीएसई का आईपीओ का प्रबंधन Edelweiss Financial Services,Axis Capital, Jefferies India, Nomura Financial Advisory, Motilal Oswal Investment Advisors, SBI Capital Market और SMC Capticals कर रहे हैं।

IPO की खास बातें: 
-सिंगापुर एक्सचेंज और अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस समेत सभी निवेशक
करीब 3 करोड़ शेयर्स ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिये 400-500 रुपए
प्रति शेयर बेच सकते हैं
-शेयरों की बिक्री से बीएसई का मार्केट पूंजीकरण करीब 5 हजार करोड़ रुपए होने
की उम्मीद
-बीएसई केवल एनएसई पर लिस्ट होगा
-देश में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एक्सचेंज एमसीएक्स है
-सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल करीब 9300 निवेशक के पास बीएसई
के शेयर हैं, जिनमें कुछ शेयर ब्रोकर्स भी हैं, उनमें से करीब 262 निवेशक
ही इस आईपीओ में अपना हिस्सा बेच रहे है
-बीएसई 2005 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बना था
-2016 की जून तिमाही में बीएसई ने 52.72 करोड़ रुपए का
शुद्ध मुनाफा कमाया था, जो कि पिछले साल की इसी अवधि
के मुकाबले 40% अधिक है
-BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,07,48,608
करोड़ रुपए (3 जनवरी 2017)

>दुनिया के दूसरे लिस्टेड एक्सचेंज:
-Intercontinental (NYSE: New York Stock Exchange)
(इंटरकंटिनेंटल)
-Euronext (यूरोनेक्स्ट)
-Deutsche Borse (डोयशे बोर्स)
-London (लंदन)
-CME (सीएमई)
-HongKong (हांगकांग)
-Singapore (सिंगापुर)

((BSE: IPO से जुटाएगा 1300 करोड़ रु., सेबी के पास जमा कराए आईपीओ दस्तावेज; जानिए खास बातें
((IPO में कैसे निवेश करें 
((एक से अधिक डीमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं  
((क्या करें अगर डीमैट अकाउंट होल्डर की मौत हो जाए
((SMS, ब्लॉग, वेबसाइट्स की शेयर टिप्स पर भरोसा ना करें: सेबी  
((डिविडेंड/सस्पेंडेंड/डीलिस्ट कंपनी के बारे में जानकारी कहां मिलेगी
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?

Rajanish Kant मंगलवार, 3 जनवरी 2017