Quasar India: राइट्स इश्यू का फायदा उठाकर सस्ता शेयर खरीदने का मौका
Quasar India: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय
ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी Quasar India ने अपने
राइट्स इश्यू शेयर के रिकॉर्ड डेट और कीमत तय कर दी है।
आपको बता दूं कि कंपनियां राइट्स इश्यू शेयर के तहत अपने मौजूदा शेयरधारकों को मौजूदा बाजार कीमत से सस्ती कीमत पर शेयर बेचकर पैसे जुटाती है। तो, Quasar India ने अपने राइट्स इश्यू शेयर कीमत 1.14 रु. प्रति राइट्स इश्यू शेयर तय की है यानी एक शेयर के लिए 1.14 रु. देने होंगे। उधर, 5 दिसंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 3 रु. 18 पैसा पर बंद हुआ।
राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 11 दिसबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 11 दिसंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको राइट्स इश्यू शेयर मिलेगा। राइट्स इश्यू के लिए योग्य निवेशकों को हर 1 शेयर पर 8 राइट्स इश्यू शेयर के अनुपात नए राइट्स इश्यू शेयर मिलेंगे। राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन 20 दिसंबर से शुरू होगा और17 जनवरी 2025 को बंद होगा।
निवेशकों के डीमैट खाते में राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलती है। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 20 करोड़ रु. है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें