बुधवार, 28 अगस्त 2024

Sanddur Mangnese & Iron Ores:डिविडेंड के तौर पर ₹1.00/शेयर अतिरिक्त कमाई

Sanddur Mangnese & Iron Ores:डिविडेंड के तौर पर ₹1.00/शेयर अतिरिक्त कमाई 

Sanddur Mangnese & Iron Ores: डिविडेंड का रिकॉर्ड और पेमेंट डेट तय

कोयले का कारोबार करने वाली कंपनी Sanddur Mangnese & Iron Ores अपने निवेशकों को एक शेयर पर 1.00  रु. डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का  100 शेयर है तो आपको डिविडेंड के तौर पर 100 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 11 सितंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी की होने वाली एजीएम में अगर डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो योग्य निवेशकों के बचत खाते में एजीएम के 30 दिनों के भीतर  डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 27 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4 रु. 65 पैसा या 0.92 प्रतिशत फिसलकर 500 रु. 60 पैसा पर बंद हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें