मंगलवार, 11 जून 2024

RPG Life Sciences: 1 शेयर पर ₹16.00 अंतिम डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

RPG Life Sciences: ₹16.00 अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय

RPG Life Sciences: 1 शेयर पर  ₹16.00 अंतिम डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

फार्मा कंपनी RPG Life Sciences 1 शेयर पर  ₹16.00 अंतिम डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर 1600 रुपए मिलेगा। अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 28 जून है। मतलब जिनके डीमैट खाते में 28 जून को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के
बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 16 अगस्त तक कर दिया जाएगा। 16 जुलाई को कंपनी की एजीएम है। 11 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.46 प्रतिशत या 22 रु. 40 पैसे बढ़कर 1558 रु. पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें