मंगलवार, 25 जून 2024

Bridge Securities: 1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा

 Bridge Securities: 1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा

Bridge Securities: स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट तय

अन्य वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी Bridge Securities 10 रु. फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी। स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास शेयरों की संख्या भले बढ़ जाएगी, लेकिन निवेश वैल्यू नहीं बढ़ेगा। दरअसल, स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत घटा दी जाती है। स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 12 जुलाई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 12 जुलाई को कंपनी का शेयर होगा, उनके शेयरों का विभाजन किया जाएगा। 24 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 26 पैसे या 1.07 प्रतिशत गिरकर 24 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें