मंगलवार, 7 मई 2024

Vardhman Polytex: 1 शेयर 10 शेयर में बंटेगा

Vardhman Polytex: कपनी स्टॉक स्प्लिट करेगी


टेक्सटाइल यार्न का कारोबार करने वाली कंपनी Vardhman Polytex 10 रुपए फेस वैल्यू वाले एक शेयर को एक रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी। लेकिन, स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास शेयरों की संख्या भले ही बढ़ जाएगी, आपके निवेश का वैल्यू नहीं बढ़ेगा,क्योंकि स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की कीमत घट जाती है। स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 18 मई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 18 मई को कंपनी का शेयर होगा, उनके शेयरों का ही विभाजन किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई पर 6 मई को 1.03 प्रतिशत बढ़कर 93 रु. 20 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें