The Anup Engineering: 1 शेयर पर ₹20.00 की अतिरिक्त कमाई
The Anup Engineering: 1 शेयर पर ₹20.00 डिविडेंडऔद्योगिक उत्पाद का कारोबार करने वाली कंपनी The Anup Engineering अपने निवेशकों को एक शेयर पर कुल ₹20.00 डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास बैंक का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 2000 रु. की कमाई होगी। इसमें 15 रु. अंतिम डिविडेंड और 5 रु. स्पेशल डिविडेंड शामिल है। डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी कंपनी के शेयर बीएसई पर3 मई को 1.62 प्रतिशत बढ़कर 1838 रु. 55 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें