Swastika Investmart: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई
स्टॉकब्रोकिंग और उससे जुड़ा कारोबारSwastika Investmart अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 200 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड तारीख को कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3 मई को 1.14 प्रतिशत गिरकर 799 रु. 30 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें