Larsen and Toubro: 1 शेयर पर ₹28.00 की अतिरिक्त कमाई
सिविल कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाली कंपनी Larsen and Toubro अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹28.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर आपको 2800 रु. की कमाई होगी।अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 20 जून है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 20 जून को कंपनी के शेयर होंगे, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.53 प्रतिशत उछलकर 3485 रु. 20 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें