मंगलवार, 7 मई 2024

KPT Industries: 1 शेयर पर ₹2.50 डिविडेंड

 KPT Industries: 1 शेयर पर ₹2.50 की अतिरिक्त कमाई

KPT Industries: 1 शेयर पर ₹2.50 डिविडेंड

औद्योगिक प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी KPT Industries अपने निवेशकों  को एक शेयर पर ₹2.50 डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास बैंक का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 250 रु. की कमाई होगी डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 6 मई को 8.27 प्रतिशत उछलकर 811 रु.95 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें