Franklin Industries: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट, इश्यू प्राइस तय
Franklin Industries: मौजूदा निवेशकों को सस्ते में और शेयर खरीदने का मौका
ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्यूटर्स Franklin Industries ने राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट, इश्यू प्राइस तय कर दिया है। राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 13 मई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 13 मई को कंपनी का शेयर होगा, वही राइट्स इश्यू शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी एक मौजूदा शेयर पर तीन राइट्स इश्यू शेयर देगी। कोई भी कंपनी अपने मौजूदा निवेशकों यानी शेयर रखने वालों को बाजार कीमत से कम कीमत पर राइट्स इश्यू शेयर बेचती है। Franklin Industries ने राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 3 रु. 58 पैसे प्रति शेयर तय किया है। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.88 प्रतिशत बढ़कर 7 रु. 09 पैसे पर बंद हुए। निवेशक राइट्स इश्यू शेयर के लिए
24 मई से 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्यूटर्स Franklin Industries ने राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट, इश्यू प्राइस तय कर दिया है। राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 13 मई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 13 मई को कंपनी का शेयर होगा, वही राइट्स इश्यू शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी एक मौजूदा शेयर पर तीन राइट्स इश्यू शेयर देगी। कोई भी कंपनी अपने मौजूदा निवेशकों यानी शेयर रखने वालों को बाजार कीमत से कम कीमत पर राइट्स इश्यू शेयर बेचती है। Franklin Industries ने राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 3 रु. 58 पैसे प्रति शेयर तय किया है। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.88 प्रतिशत बढ़कर 7 रु. 09 पैसे पर बंद हुए। निवेशक राइट्स इश्यू शेयर के लिए
24 मई से 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें