Ador Welding: 1 शेयर पर ₹18.50 की अतिरिक्त कमाई
Ador Welding: 1 शेयर पर ₹18.50 अंतरिम डिविडेंड
वेल्डिंग उत्पाद का कारोबार करने वाली आईटी कंपनी एडोर वेल्डिंग (Ador Welding) अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹18.50 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 1850 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 15 मई है यानी जिन निवेशकों के पास 15 मई को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 3 जून तक कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3 मई को 2.53 प्रतिशत गिरकर 1368 रु.00 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें