शनिवार, 20 अप्रैल 2024

Gujarat Hotels: 1 शेयर पर ₹2.50 अंतिम डिविडेंड

 Gujarat Hotels: 1 शेयर पर  ₹2.50 की अतिरिक्त कमाई

Gujarat Hotels: 1 शेयर पर  ₹2.50 अंतिम डिविडेंड 

होटल्स और रिसॉर्ट्स का कारोबार करने वाली कंपनी Gujarat Hotels निवेशकों को 1 शेयर पर  ₹2.50 अंतिम  डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर आपको 250 रुपए की कमाई होगी। अंतिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी बाद में करेगी। जिन निवेशकों के पास
रिकॉर्ड डेट के दिन शेयर रहेगा, उन्हीं को डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों के बचत खाते में  कर दिया जाएगा। 19 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब एक प्रतिशत बढ़कर 209 रु. 35 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें