गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी Banas Finance (बनास फाइनेंस) ने राइट्स इश्यू शेयर के लिए 26 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिनके पास 26 अप्रैल को कंपनी का शेयर होगा, वही राइट्स इश्यू शेयर खरीद सकते हैं। राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 10 रुपए प्रति शेयर तय की गई है। 18 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर सवा 6 प्रतिशत उछलकर 17 रुपए 27 पैसे पर बंद हुए। कंपनी राइट्स इश्यू के तरह बिक्री के लिए 4 करोड़ 80 लाख 46 हजार 232 शेयर जारी करेगी। आपको बता दूं कि कंपनी राइट्स इश्यू शेयर अपने मौजूदा शेयर धारकों को बेचती है और उसकी कीमत बाजार की कीमत से कम होती है। मौजूदा शेयर धारक राइट्स इश्यू शेयर खरीद भी सकते हैं और नहीं भी खरीद सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें