360 One Wam: 1 शेयर पर ₹3.50 की अतिरिक्त कमाई
स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी 360 One Wam (360 वन वैम) अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 3.50 रुपए अंतरिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 350 रु. की कमाई होगी। अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 2 मई है, यानी जिनके पास 2 मई को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों के बचत खाते में 22 मई तक कर दिया जाएगा। 23 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.03 प्रतिशत गिरकर 762 रुपए 25 पैसे पर बंद हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें