आज अदाणी हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार था। कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच SIT या CBI नहीं करेगी, बल्कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ही इसकी जांच करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही बचे मामलों की भी जांच सेबी को करने के लिए कहा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार और सेबी को यह जांच करने का आदेश दिया कि क्या शॉर्ट सेलिंग पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट किसी कानून का उल्लंघन करती है? इस फैसले के बाद अदाणी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक चढ़े। अदाणी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें