आप सब जानते हैं कि ₹ 2000 के नोट को रिजर्व बैंक ने वापस ले लिया है और अगर आपके पास ₹ 2000 के नोट हैं तो उसे बैंक में वापस लौटाने के लिए 30 सितंबर तक का समय है। इसी बीच रिजर्व बैंक ने ₹ 2000 के नोट की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों को वापस लेना - स्थिति
भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिनांक 19 मई 2023 की प्रेस प्रकाशनी 2023-2024/257 के माध्यम से ₹2000 के बैंकनोटों को संचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। संचलन में ₹2000 के बैंकनोटों का कुल मूल्य, जो 31 मार्च 2023 को ₹3.62 लाख करोड़ था, 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर ₹3.56 लाख करोड़ रह गया था। भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिनांक 3 जुलाई 2023 की प्रेस प्रकाशनी 2023-2024/522 के माध्यम से ₹2000 के बैंकनोटों को वापस लेने की स्थिति प्रकाशित की थी।
बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 जुलाई 2023 तक संचलन से वापस प्राप्त ₹2000 के बैंक नोटों का कुल मूल्य ₹3.14 लाख करोड़ है। परिणामस्वरूप, 31 जुलाई को कारोबार की समाप्ति पर संचलन में ₹2000 के बैंक नोट का मूल्य ₹0.42 लाख करोड़ था। इस प्रकार, 19 मई 2023 को संचलन में मौजूद ₹2000 के बैंकनोटों में से 88 प्रतिशत वापस आ गए हैं।
प्रमुख बैंकों से एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि संचलन से वापस प्राप्त ₹2000 मूल्यवर्ग के कुल बैंकनोटों में से लगभग 87% जमाराशि के रूप में प्राप्त किए गए और शेष लगभग 13% को अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदला गया।
जनता से अनुरोध है कि वे आखिरी कुछ दिनों में किसी प्रकार की भीड़ से बचने के लिए अपने पास मौजूद ₹2000 के बैंकनोटों को 30 सितंबर 2023 से पहले जमा करने और/ या बदलने के लिए अगले दो महीनों का उपयोग करें।
(साभार-www.rbi.org.in)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
-Videos on IPO, share market: -Videos on Mutual Fund -Insurance हर किसी के लिए क्यों जरूरी पर Video -Videos on FD/RD,Bank,Post office -Videos on Home Loan, Home -Videos on PF, Pension Scheme, Retirement Fund -Videos on Children & Women's Fin. Planning -Videos on Savings, Investment, Fin.Literacy, Fin.Planning -Income Tax & How to save Tax पर Video -Video on Gold & Silver Investment; सोना और चांदी में निवेश पर वीडियो -Videos on Bitcoin, Cryptocurrency investment -Video on Commodities - Money, investment, savings in Marathi (beyourmoneymanagerMarathi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें