TVS Supply Chain Solutions ने आईपीओ का आकार 2000 करोड़ से घटाकर 750 करोड़ रुपए कर दिया है। कंपनी मार्केट रेगुलटेर सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए ताजा DRHP भी जमा किया है। कंपनी ने कहा है कि कारोबारी दशा में सुधार और पूंजीगत जरूरतों में कमी की वजह से उसने आईपीओ का आकार घटा दिया है। कंपनी ने साथ ही ये भी कहा है कि कारोबार की विस्तार योजनाओं में तेजी लाने के लिए 418 करोड़ रुपए की प्राथमिक पूंजी भी जुटाई है।
>कंपनी के अपडेटेड डीआरएचपी का लिंक:
बाजार के सूत्रों की मानें तो TVS Supply Chain Solutions ने एक व्यापारिक घराने से, जिसका दफ्तर मुंबई में है, उससे 100 करोड़ रुपए जुटाने में कामयाबी मिली है। कंपनी ने कहा है कि इस तरह से आईपीओ लाने से पहले ही करीब 520 करोड़ रुपए के पूंजी जुटा लेने और आईपीओ से 750 करोड़ रुपए जुटाने के बाद उसकी पूंजीगत जरूरत पूरी हो जाएगी।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें