उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बाद ECB ने भी ब्याज दर में 0.25% का इजाफा कर दिया है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी करते हुए 5% -5.25% कर दिया है। इससे पहले, 21-22 मार्च को हुई बैठक के दौरान ब्याज दर में 0.25% का इजाफा करते हुए इसे 4.75% -5% कर दिया था। Federal Reserve ने कहा है कि महंगाई दर लंबे समय से अभी भी 2% के लक्ष्य के ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय बैंक ने साथ ही ये भी कहा कि महंगाई दर को 2% के लक्ष्य तक लाने का उसका संकल्प कायम है।
उधर, ECB ने भी बेकाबू होती महंगाई दर को भारी चुनौती बताते हुए ब्याज दर में 0.25% का इजाफा कर दिया है। हालांकि, बैंक ने अगली बैठक में एक बार फिर ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी की संभावना पर कुछ भी बोलने से अलग रखा। ब्याज दर में इस बढ़ोतरी के बाद ईसीबी का मुख्य रिफाइनेंसिंग ऑपरशंस बढ़कर 3.75% हो जाएगा, जबकि डिपॉजिट फैसिल्टी रेट 3.25% और मार्जिनल लेंडिग फैसिलिटी रेट 4.00% हो जाएगा।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें