सोमवार, 5 दिसंबर 2022

अपनी LIC पॉलिसी की ताजा स्थिति WhatsApp पर चेक करें, शुरू हुई नई सेवा

LIC launches its WhatsApp Services


अगर आपके पास  LIC पॉलिसी है, तो आपको उसकी ताजा स्थिति या बोनस की सूचना के लिए एजेंट के पास या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। आप WhatsApp पर ताजा स्थिति जान सकते हैं। दरअसल, एलआईसी ने अपनी WhatsApp सेवा शुरू की है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Hi लिखकर 8976862090  पर भेज देना है। उसके बाद जिस सेवा का लाभ लेना है, उसके विकल्प को चुनना है। 

>जिन सेवा का लाभ ले सकते हैं, उन विकल्पों में शामिल है- 

1- बकाया प्रीमियम

2-बोनस सूचना 

3-पॉलिसी की स्थिति

4-लोन पात्रता कोटेशन

5-लोन रिपेमेंट कोटेशन

6-बकाया लोन ब्याज

7- भुगतान किए गए प्रीमियम का सर्टिफिकेट

8-यूलिप- यूनिट्स का स्टेटमेंट


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें