रविवार, 13 नवंबर 2022

सीनियर सिटीजन 600 दिन की FD पर 7.85% ब्याज पाएं, PNB दे रहा है मौका


अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और 2 करोड़ रुपए तक की एफडी पर हर साल 7.50% से ज्यादा ब्याज चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक की नई पेशकश का फायदा उठाएं। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने 600 दिनों के लिए खास एफडी स्कीम की शुरूआत की है। इसमें अगर सीनियर सिटीजन 2 करोड़ रुपए तक की एफडी 600 दिनों के लिए कराते हैं, तो उन्हें हर साल 7.85% तक ब्याज मिलेगा।  यह स्कीम 19 अक्टूबर से लागू हो गई है। इस स्कीम का फायदा नई एफडी कराने वालों और एफडी रिन्यू कराने वालों को मिलेगा। 

बैंक इस स्कीम के तहत एफडी कराने वाले आम नागरिकों (जिनकी उम्र 60 साल से कम है) को हर साल 7-7.05 % , जबकि सीनियर (60-80 साल उम्र वालों को) और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से अधिक की उम्र वालों को) को 7.50-7.85 % तक ब्याज देगा। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें