भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड, 2024 संबंधी ब्याज दर की घोषणा की
07 नवंबर 2022 से 6 मई 2023 तक छमाही के लिए अस्थिर दर वाले बॉण्ड, 2024 (एफ़आरबी 2024) के लिए लागू ब्याज दर 6.75 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी।
यह विदित है कि एफ़आरबी, 2024 के लिए ब्याज दर, भारत सरकार की 182 दिवसीय खजाना बिलों, जिन्हें कूपन के पुनर्निर्धारण तिथि से पहले की अवधि, अर्थात् 07 नवंबर 2022 तक धारित किया गया हो, की पिछली तीन नीलामियों के कट-ऑफ मूल्य पर निहित प्रतिफल के औसत दर (दो दशमलव स्थान तक पूर्णांक) पर पुनर्निर्धारित की जाएगी। निहित प्रतिफल की गणना एक वर्ष में 365 दिन मानकर की जाएगी।
(साभार-www.rbi.org.in)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें