मंगलवार, 30 नवंबर 2021

आनंद राठी वेल्थ का आईपीओ दो दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 530-550 रुपये प्रति शेयर

मुंबई की वित्तीय सेवा कंपनी आनंद राठी की इकाई आनंद राठी वेल्थ का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दो दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने अपने 660 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 530-550 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन का आईपीओ छह दिसंबर को बंद होगा।

आईपीओ के तहत प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। आईपीओ के तहत 2.5 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 660 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

(साभार- पीटीआई भाषा) 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें