खान-पान कंपनी देवयानी इंटरनेशनल (DIL) ने आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंजूरी दे दी है। यह कंपनी Pizza Hut, KFCऔर Costa Coffee की बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी है। कंपनी आईपीओ के जरिये 1400 करोड़ रुपए जुटाएगी।
कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर जाएं
आईपीओ की अर्जी (DRHP- Draft Red Herring Prospectus) के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत कंपनी ताजा शेयर जारी करके 400 करोड़ रुपए जुटाएगी, जबिक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत मौजूदा शेयर होल्डर्स (Temasek Holdings की पूर्ण स्वामित्व वाली Dunearn Investments (Mauritus) Pte. Ltd, और RJ Corp Ltd) के 125.33 मिलियन इक्विटी शेयर्स बेचेगी।
इस आईपीओ के इन्वेस्टमेंट बैंकर Kotak Mahindra Capital Company Ltd, CLSA India Pvt Ltd, Edelweiss Financial Services Ltd, Motilal Oswal Investment Advisors Ltd है।
कोरोना महामारी के बावजूद कंपनी ने पिछले 6 महीने में 109 नए स्टोर खोले हैं। कंपनी के फिलहाल 605 स्टोर हैं जिसमें 9,356 कर्मचारी काम करते हैं।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें