समाज के निम्न आय वर्ग के होम लोन की जरूरतों को पूरे करने वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 7300 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके तहत कंपनी 1500 करोड़ रुपए का फ्रेश शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी, जबकि ऑफर फोर सेल (ओओफएस) के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स 5800 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे। इस कंपनी को दुनिया की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन का समर्थन प्राप्त है। कंपनी के शेयर्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया प्राइवेट, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट, एसबीआई कैपिटल मार्केट और के फिन टेक्नोलॉजी प्राइवेट है।
कंपनी के बारे में-
आधार हाउसिंग फ़ायनान्स लिमिटेड (आधार) भारत की सबसे किफ़ायती हाउसिंग फ़ायनान्स कंपनियों में से एक है, जो समाज के निम्न आय वर्ग की होम फ़ायनान्सिंग जरूरतों को पूरा कर रहा है। आधार उन लाखों वंचित लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है, जो अपना पहला घर खरीदने का सपना पूरा करना चाहते है।
2010 में अपनी स्थापना के समय से, कंपनी ने देश भर में फैली अपनी 294 शाखाओं के माध्यम से 1,61,000+ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है।
भूतपूर्व आधार हाउसिंग फ़ायनान्स लिमिटेड को 2010 में स्थापित किया गया था और 20 नवंबर 2017 को DHFL Vysya के साथ समामेलित किया गया और बाद में इसका नाम बदलकर आधार हाउसिंग फ़ायनान्स लिमिटेड कर दिया गया।
डीएचएफ़एल वैश्य और आधार हाउसिंग फ़ायनान्स के विलय के साथ तैयार आधार, उद्योग की उन कुछ कंपनियों में से एक है, जिसकी अखिल भारतीय स्तर पर मौजूदगी है। आज, कंपनी उन सभी ग्राहक वर्गों को फ़ायनान्सिंग समाधान प्रदान करती है जिनकी मासिक आय 5000 रुपए (76 अमेरिकी डॉलर) से लेकर 50,000 रुपए (765 अमेरिकी डॉलर) या उससे अधिक है।
BCP TOPCO VII PTE. LTD. (ब्लैकस्टोन ग्रुप कंपनी) आधार हाउसिंग फ़ायनान्स लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी है।
कंपनी का दावा है कि उसके ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण ने उसे लगभग 100 करोड रुपए की लोन बुक तैयार करने में मदद की है। आज, 19 राज्यों में फैली कंपनी शाखाएँ देश की 90% से अधिक आबादी तक पहुँचने में हमारी मदद करने के साथ ही लोन प्रदान करती हैं ताकि प्रत्येक व्यक्ति घर का मालिक बन सके।
भारत की करीब 1.3 अरब आबादी का दो तिहाई हिस्सा दूर दराज़ के गाँवों और छोटे शहरों में रहता है। इसलिए, कंपनी का कहना है क वो निम्न आय वर्ग के घर खरीदारों को सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आखिरकार, हर व्यक्ति घर की सुरक्षा पाने का पात्र है - चाहे वह नाई, दर्जी, बढ़ई (सुथार), नलसाज (प्लंबर), किराना व्यापारी, पुलिस, रक्षा और रेलवे कर्मी, एसएमबी या सेल्फ-एम्प्लॉयड हो।
कंपनी के मुताबिक, समाज के सारे वर्गों को घर की सुरक्षा देकर, वो वास्तव में समावेशी भारत बनाने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वो आधार में, नैतिक रूप से जिम्मेदारीपूर्वक, हाउसिंग फ़ायनान्स तक व्यापक पहुँच को सक्षम करके, वित्तीय समावेशन की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि उसकी फ़ायनान्सिंग (वित्त पोषण) की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और तेज़ है।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें