गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

अमेरिका में बेंचमार्क प्रमुख दर शून्य के करीब रखने का फैसला

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने दो दिनों की बैठक के बाद बेंचमार्क प्रमुख दरों को शून्य के करीब रखे जाने पर सहमति जताई है। ये बैठक 28 और 29 अप्रैल को हुई। फिलहाल अमेरिका में बेंचमार्क प्रमुख दर 0-0.25 %  है। 

फेडरल रिजर्व ने कहा कि कोरोना वायरस ने इकोनॉमी पर जबर्दस्त असर डाला है और बेंचमार्क प्रमुख दरों को अभी शून्य के करीब रखने में फायदा है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, इकोनॉमी में रिकवरी आने, बेरोजगारी पूरी तरह से खत्म होने और महंगाई के 2% तक आने तक बेंचमार्क प्रमुख दर 0-25% ही रहने दिया जाएगा। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें