सोमवार, 30 मार्च 2020

अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक में लगातार कमी जारी

अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई), 2019-20 की तीसरी तिमाही में कमी जारी
आज भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 प्रमुख नगरों (अहमदाबाद, बेंगलूरु, चेन्नै, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई) के आवास पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त लेनदेन आंकड़ों के आधार पर 2019-20 की तीसरी तिमाही (2019-20 की तीसरी तिमाही) के लिए आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई)1 (आधारः 2010-11=100) जारी किया। अखिल भारतीय और नगर-वार स्तर की समय-श्रृंखला एचपीआई आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था के डेटाबेस (डीबीआईई) पोर्टल (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics > RealSector > Price&Wages > Quarterly) पर उपलब्ध हैं।
मुख्य बिन्दु:
  • अखिल भारतीय एचपीआई के वार्षिक वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) 2019-20 की तीसरी तिमाही में उत्तरोत्तर कमी 3.0 प्रतिशत रही जो की पिछली तिमाही में 3.3 प्रतिशत और एक साल पहले 5.1 प्रतिशत थी।
  • वार्षिक एचपीआई वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) शहरों में व्यापक रूप से भिन्न देखी गई : बेंगलुरु में उच्चतम वृद्धि (16.7 प्रतिशत), जबकि कोच्चि में सबसे बड़ा संकुचन देखा गया [(-) 5.8 प्रतिशत] दर्ज की गई।
  • एचपीआई ने वार्षिक आधार पर मुंबई, दिल्ली और कोच्चि के लिए गिरावट दर्ज की।
  • क्रमिक आधार पर (तिमाही- दर-तिमाही) अखिल भारतीय एचपीआई मे 1.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, चेन्नई में सबसे बड़ी वृद्धि (9.3 प्रतिशत) तथा मुंबई और कोलकाता प्रत्येक में सबसे बड़ा संकुचन [(-) 3.1 प्रतिशत दर्ज किया गया।
Char 1


(साभार-www.rbi.org.in)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें