ठोस वेस्ट प्रबंधन कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल (AWHCL) के आईपीओ में बोली लगाने की आज यानी 6 मार्च को आखिरी दिन था, लेकिन अब 16 मार्च तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के लिए काफी कम बोलियां मिलने की वजह से तारीख आगे बढ़ाई गई है। ये आईपीओ 4 मार्च को खुला था, लेकिन बंद होने तक केवल आधा ही भरा है। कंपनी ने कहा है कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की वजह से इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रेस्पांस नहीं मिल पाया इसलिए बोली लगाने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 16 मार्च की गई है।
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 206 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 206 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 294-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस इश्यू के तहत 35 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी के 57,00,000 इक्विटी शेयर बेचेंगे।
शेयरधारकों के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के तहत लीड्स (मॉरीशस) 13,90,322 शेयर, टॉनब्रिज (मॉरिशस) 20,85,502 शेयर, कैब्रिज (मॉरीशस) 7,69,917 शेयर और गिल्डफोर्ड (मॉरिशस) 14,54,259 शेयर बिक्री के लिए पेश करेंगे।
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि लिस्टिंग से कंपनी बतौर ब्रांड मजबूत होगी और शेयरधारकों को लिक्विडिटी मिलेगी। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
कंपनी के ग्राहकों में ग्रेटर मुंबई की नगरपालिका, उत्तर दिल्ली की महानगर पालिका, न्यू ओखला इंडस्ट्रीयल डेवेलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा), नागपुर महानगर पालिक और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण शामिल हैं। कंपनी जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की परियोजना से भी जुड़ी है।
कंपनी के इश्यू के प्रबंधन की जिम्मेदारी इक्विरियस कैपिटल को मिली है। वित्त वर्ष 2017, 2018, 2019 और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का कर-बाद-मुनाफा क्रमश: 41.04 करोड़ रुपये, 39.88 करोड़ रुपये, 34.42 करोड़ रुपये और 37.84 करोड़ रुपये था।
> IPO की खास बात(Source: bse)
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें