ब्याज दरों में लगातार कमी का झटका पीएफ खाताधारकों को भी लगा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि के पैसे पर ब्याज दर की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि के पैसे पर 8.50% ब्याज मिलेगा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष यानी 2018-19 में 8.65% ब्याज था। कुल मिलाकर ब्याज दर में 0.15% की कमी की गई है। मोदी सरकार में ये पीएफ पर मिलने वाला सबसे कम ब्याज है।
वित्त वर्ष सालाना ब्याज (%)
2013-14 8.75
2014-15 8.75
2015-16 8.80
2016-17 8.65
2017-18 8.55
2018-19 8.65
2019-20 8.50
पीएफ पर कम ब्याज का मतलब हुआ कि 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में पीएफधारकों को कम ब्याज मिलेगा।
आपको बता दूं कि ईपीएफओ कुल फंड का 85 प्रतिशत डेट मार्केट में निवेश करता है जबकि बाकी 15 प्रतिशत ईटीएफ के जरिये शेयर बाजार में। पिछले साल मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने शेयर बाजार में 74,324 करोड़ रुपए का निवेश किया था जो कि कुल फंड का 14.74 प्रतिशत है।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें