शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिडेट ने कहा कि उसे आशंका है कि कोरोना वायरस का निकट अवधि में उसके कारोबार पर असर पड़ सकता है।
स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड के निदेशक और वैश्विक सीईओ बिकेश ओगरा ने शेयर बाजारों को बताया, "हम कोरोना वायरस के चलते चीन में वर्तमान परिस्थितियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते निकट अवधि में हमारे कारोबार पर असर पड़ेगा।"
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे कुछ प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं ने उत्पादन गतिविधियां बंद कर दी हैं और इसके माह के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।
ओगरा ने कहा, "अधिकांश चीजें फरवरी/मार्च 2020 में भेजे जाने की उम्मीद है। इसका काफी असर पड़ने की आशंका है।"
(साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें