सार्वजनिक इंजीनियरिंग कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि पहचान की गई परिसंपत्तियों को बेचने या किराये पर चढ़ाने की प्रक्रिया में सीबीआरई साउथ एशिया और जेएलएल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स (इंडिया) को परामर्श फर्म के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार को बताया, "बीईएमएल लिमिटेड की पहचान की गई संपत्तियों को बेचने या किराये पर चढ़ाने के लिए सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और जेएलएल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को परामर्श कंपनी नियुक्त किया गया है।"
इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि केंद्र सरकार रणनीतिक विनिवेश के जरिए बीईएमएल लिमिटेड में अपनी 28 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपने पास बरकरार रख सकती है।
वर्तमान में कंपनी में सरकार के पास 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति अक्टूबर 2016 में बीईएमएल लिमिटेड में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है।
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें