रविवार, 5 जनवरी 2020

इंडियन ओवरसीज बैंक को सरकार से मिली 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी


सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को सरकार से 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त हुई है। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

बैंक ने बीएसई को बताया कि 2019-20 के दौरान उसके शेयरों के तरजीही आवंटन में सरकार की हिस्सेदारी के एवज में निवेश के तौर पर यह राशि मिली है।

बैंक ने दिसंबर में बताया था कि उसे नियामकीय जरूरतों की पूर्ति के लिये चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार से 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी मिलने वाली है।

वित्त मंत्रालय ने अगस्त 2019 में बैंक में 3,800 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी जिसे बाद में 560 करोड़ रुपये बढ़ाकर 4,360 करोड़ रुपये कर दिया गया।

इंडियन ओवरसीज बैंक इस समय रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई व्यवस्था के दायरे में है। बैंक को 30 सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान 2,253.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।


((साभार- पीटीआई भाषा)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें