शनिवार, 3 अगस्त 2019

सन फार्मा ने वडोदरा में दो नैदानिक औषध विज्ञान इकाइयों को किया बंद


औषधि क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सन फार्मा ने वडोदरा में दो नैदानिक औषध विज्ञान (क्लीनिकल फार्माकोलॉजी) इकाइयों को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि लागत में कमी और प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लक्ष्य के तहत वह यह कदम उठा रही है। 


सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने अनुसंधान एवं विकास कार्यों के लिए निवेश करना जारी रखा है। हम लागत कम करने और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने संसाधनों एवं भविष्य की जरूरतों का मूल्यांकन करते हैं।' 



प्रवक्ता ने कहा क्लीनिकल फार्माकोलॉजी इकाई के सर्वोत्तम इस्तेमाल के लिए कंपनी वडोदरा जिले के तंदाल्जा एवं अकोटा में अपनी सेवाओं को बंद कर रही है।



उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी के इस कदम से 80 कर्मचारी प्रभावित होंगे।

(साभार- पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें