बुधवार, 24 जुलाई 2019

आचार्य की विदाई के बाद रिजर्व बैंक ने डिप्टी गवर्नरों के पोर्टफोलियो में बदलाव किया


विरल आचार्य की विदाई के बाद रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अपने तीन अन्य डिप्टी गवर्नरों के पोर्टफोलियो या कामकाज में बदलाव किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महत्वपूर्ण मौद्रिक नीति और पूर्वानुमान विभाग बी पी कानूनगो को दिया गया है। 

अभी तक मौद्रिक नीति के साथ पूर्वानुमान और प्रतिरूपण इकाई का कामकाज आचार्य देख रहे थे। पिछले महीने आचार्य ने सभी को हैरान करते हुए डिप्टी गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। 

अब शेष तीनों डिप्टी गवर्नरों एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो तथा एम के जैन को 12-12 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। 

अपने पहले के पोर्टफोलियो के अलावा कानूनगो आर्थिक एवं नीति शोध तथा सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग का भी कामकाज देखेंगे। 

जैन को कॉरपोरेट रणनीति, वित्तीय स्थिरता और मानव संसाधन प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह सूचना के अधिकार विभाग के भी प्रमुख होंगे। 

बयान में कहा गया है कि विश्वनाथन अपने पहले के पोर्टफोलियो के अलावास वित्तीय बाजार परिचालन से संबंधित विभाग, वित्तीय बाजार नियमन और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से संबंधित कामकाज भी देखेंगे। 

गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाले रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। अभी सरकार ने आचार्य के स्थान पर किसी अन्य का नाम तय नहीं किया है। 


(साभार- पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें