शहर एवं बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी परामर्शदाता कंपनी रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईपीएल) को उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) आधारित मास्टर प्लान तैयार करने की परियोजना हासिल हुई है।
कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक इस परियोजना के अंतर्गत कंपनी कानपुर (1,484 वर्ग किलोमीटर), उन्नाव (161 वर्ग किलोमीटर), आगरा (1,007 वर्ग किलोमीटर), फिरोजाबाद (204 वर्ग किलोमीटर) और शिकोहाबाद (189 वर्ग किलोमीटर) के लिए जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार करेगी।
उत्तर प्रदेश के शहरी नियोजन विभाग की ओर से कंपनी को यह परियोजना हासिल हुई है।
आरईपीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रदीप मिश्र ने कहा, 'अमृत (AMRUT) शहरों के लिए जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार करना एक अहम कदम है। हमारे लिए डिजिटल मैपिंग प्रोजेक्ट एक अहम जिम्मेदारी है, जो हमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित किया गया है।'
(साभार- पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें