मंगलवार, 23 जुलाई 2019

एअर इंडिया की परिचालन से बाहर 17 विमानों को पुन: उड़ाने की योजना


सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया की लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस परिचालन में लाने की योजना है। कंपनी के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने मरम्मत तथा रखरखाव के लिये पर्याप्त धन नहीं होने के कारण इन 17 विमानों को चार महीने से लेकर एक साल तक के लिये परिचालन से बाहर कर दिया था।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक लोहानी ने सोमवार को पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस लाना चाहते हैं।’’ 

योजना के तहत इनमें से आठ विमानों को अगस्त के अंत तक परिचालन में वापस लाया जाएगा। इन आठ विमानों में चार ए320, एक बोइंग747, एक बोइंग777 और दो बोइंग787 शामिल है।

उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को मरम्मत एवं रख-रखाव के लिये समय पर पैसा मिल गया तो शेष बचे नौ विमानों को अक्टूबर अंत तक परिचालन में ले आया जाएगा। ये नौ विमान ए320 हैं।


(साभार- पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें