देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने होम लोन को भी एक जुलाई से रेपो रेट से जोड़ेगा (रेप रेट लिंक्ड लेंडिग रेट-RLLR) यानी रेपो रेट में कमी होने पर उसका तुरंत फायदा होम लोन के ग्राहकों को ब्याज दर में कमी करके देगा लेकिन अगर रेपो रेट बढ़ा तो होम लोन तुरंत महंगा भी कर देगा। बैंक ने इसकी जानकारी दी।
इससे पहले बैंक ने इसी साल एक मई से एक लाख रुपए से अधिक रकम वाले बचत खाता, एक लाख से अधिक रकम वाले CC (कैश क्रेडिट अकाउंट) और OD (ओवर ड्राफ्ट) को रेपो रेट से जोड़ दिया था। अभी 6 जून को रेपो रेट में आरबीआई ने चौथाई प्रतिशत की कमी कर दी थी। इस साल आरबीआई ने तीन बार में रेपो रेट में कुल 0.75 प्रतिशत कमी की है। 6 जून की कटौती के बाद रेपो रेट 9 साल के सबसे नीचले स्तर पर आ गया।
इस साल मार्च में ही एसबीआई ने एक लाख से अधिक के बचत खाते पर ब्याज रेपो रेट से 2.75 प्रतिशत कम रखने जबकि एक लाख से अधिक रकम वाले CC (कैश क्रेडिट अकाउंट) और OD (ओवर ड्राफ्ट) को रेपो रेट से 2.75 प्रतिशत अधिक रखने की घोषणा की थी और इस नियम को इस साल 1 मई से लागू किया।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें